दुबई : अपार्टमेंट के छठवें माले पर गैस पाइप विस्फोट- भारतीय प्रवासी की मौत

0
317

दुबई में एक अपार्टमेंट की इमारत में हुए गैस पाइप विस्फोट के बाद एक 47 वर्षीय भारतीय प्रवासी की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि मनखूल स्थित अल घुरैर बिल्डिंग के अपार्टमेंट के छठवें माले पर विस्फोट शनिवार को उस वक्त हुआ, जब एक मैकेनिक गैस लीक को ठीक करने की कोशिश कर रहा था।

रसोई गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई है, सभी घायल एशियाई नागरिकों को राशिद अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

मृतक की पत्नी ने कहा कि विस्फोट हमारे घर के पास ही हुआ था। इसका प्रभाव हमारे अपार्टमेंट पर भी हुआ, छत गिर गई, चारों तरफ मलबा फैल गया। विस्फोट के वक्त मैं अपनी छोटी बेटी के साथ बैठी थी और मेरे पति बड़ी बेटी को ट्यूशन कक्षा से वापस लेकर आ रहे थे। उन पर एक बड़ा दरवाजा गिर गया। बेटी के पैर भी चोट आई है। मूल रूप से लखनऊ का रहने वाला परिवार शव को जल्द से जल्द भारत वापस लाना चाहता है।

पीड़ित परिवार की मदद कर रहा दूतावास :-
दुर्घटना के जवाब में दुबई स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक ट्वीट कहा कि हम पीड़ित परिवार और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। हम परिवार के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त करते हैं और आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम हर तरह से मदद करेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here