कांग्रेस के युवा सचिव की मृत्यु की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध होनी चाहिए कार्यवाही

0
17

कांग्रेसियों द्वारा प्रांतीय आह्वान पर कांग्रेस के युवा सचिव की मृत्यु के मामले को लेकर धरना-प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

ज्ञापन में कांग्रेसियों द्वारा कांग्रेस के युवा सचिव प्रभात पांडे के मृत्यु प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने कीमांग की गई है।वृहस्पतिवार को जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी एकत्रित हुए थे। जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने मांग करते हुए कहा कि विगत 18 दिसंबर को लखनऊ में कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के अंतर्गत युवा कांग्रेस के सचिव प्रभात पांडे के मृत्यु प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लखनऊ के उस कार्यक्रम में मैं भी उपस्थित था और पुलिस ने जिस तरीके से हम लोगों को रोका वह हमें वह अंग्रेजों की सत्ता की याद दिलाता है।उन्होंने कहा जिस बर्बरता से कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका जा रहा था वह अत्यंत भयानक कुल दृश्य था। उन्होंने कहा उसी दिन हमारे गोरखपुर के युवा कांग्रेस के सचिव प्रभात पांडे की भी मृत्यु हुई हम सब का दायित्व है कि हमको यह पता लगे कि किन कर्म से युवा कांग्रेस सचिव प्रभात पांडे की मृत्यु हुई है और इसमें कौन लोग दोषी हैं जो दोषी लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

इस मौके पर मुन्ना लाल सागर,मोरपाल प्रजापति, खालिद हुसैन, सुरेश राठौड़,प्रदीप कुमार नरेश पाल सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here