शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। आउटलुक-आईकेयर इंडियन यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 में एएमयू को छटवीं रैंक प्रदान की गई है।
शताब्दी वर्ष में एएमयू के लिये यह उपलब्धि उत्साहवर्धक है। हाल ही में इसी एजेंसी ने एएमयू के जन संचार विभाग, जेएन मेडिकल कालिज, विधि विभाग तथा समाज कार्य विभाग को क्रमशः चैथी, पांचवीं, छटवीं और नवीं रैंक प्रदान की थी।
एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने इस उपलब्धि पर और यूनिवर्सिटी को उंचाइयों पर ले जाने के लिये शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने हाल के कुछ महीनों में कोविड-19 की चुनौती के बावजूद यूनिवर्सिटी की प्रगती पर संतोष व्यक्त किया। कुलपति ने कहा कि “शोध और नवोन्मेष पर एएमयू का विशेष ध्यान है और लगातार प्रयासों से शिक्षण, शोध, अंतर्राष्ट्रीय पहचान, उद्धरण तथा उद्योग जगत के साथ सहयोग का स्तर बहतर हो रहा है। हमारा बल इस पर है कि शोध और अनुसंधान की भावना लगातार बनी रहे जो यूनिवर्सिटी की पहचान है। राष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिये दृढ़ निश्चय के साथ यूनिवर्सिटी आगे बढ़ती रहेगी।” कुलपति ने कहा कि एएमयू में मूलभूत सुविधाओं का विकास हुआ है और मेन्टरिंग पर बल दिया जा रहा है।
प्रोफेसर एम0 सालिम बेग (चैयरमैन, यूनिवर्सिटी रैंकिंग कमेटी) ने कहा कि श्रेष्ठ शिक्षण संस्थाओं में लगातार स्थान बनाकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने एक उच्च भारतीय विश्वविद्यालय के रूप में स्वयं को सिद्ध किया है।