अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान
मिशन शक्ति फेज 4 के तहत महिला सशक्तिकरण का भी भव्य कार्यक्रम आयोजित
हमीरपुर :मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा अभिनंदन समारोह एवं मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा राज्यसभा सांसद श्री बाबूराम निषाद, मा अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती जयंती राजपूत तथा विशिष्ट अतिथि मा विधायक सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति , मा सदस्य विधान परिषद श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर रहे ।
इस मौके जनपद के विभिन्न विकास खंडो एवं नगर पंचायत / नगर पालिकाओं से बाजे गाजे, उत्सव धर्मिता के साथ अमृत कलश यात्रा जनपद में आई जिसका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। विकासखंड एवं नगर पंचायत से आने वाले अमृत कलश को संबंधित लोगों ने अतिथियों मा सांसद ,अध्यक्ष जिला पंचायत , विधायक सदर, सदस्य विधान परिषद ,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भेंट किया। यह अमृत कलश कल दिनांक 27 अक्टूबर को लखनऊ जाते हुए दिल्ली में जाकर सम्पन्न होगी।
कार्यक्रम का का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर आए हुए अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया ।विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा सामूहिक नृत्य,मिशन शक्ति आधारित कविता पाठ ,सरस्वती वंदन, देशभक्ति गीत ,सामूहिक नृत्य, सामूहिक कथक नृत्य, सामूहिक लोकगीत ,आत्मरक्षा आधारित महिला शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोर पंख के साथ बच्चों ने दिवारी नृत्य करके विशेष आकर्षित किया।
इस मौके पर बैंक सखियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का वितरण किया गया। कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों एवं मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वालो छात्राओ को सम्मानित किया गया ।महिला मंगल दल को खेलकूद सामग्री एवं अन्य प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई ।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील पाठक , विधायक सदर , सदस्य विधान परिषद, अध्यक्ष जिला पंचायत तथा मा सांसद राज्यसभा ने मिशन शक्ति और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर के अमर शहीदों की स्मृति में दिल्ली में एक शहीद वाटिका बनाई जानी जिसके क्रम में प्रत्येक गांव से अमृत कलश में मिट्टी व चावल ले जाकर शहीद वाटिका का निर्माण किया जाएगा। यह हमारे शहीदों एवं वीर जवानों को नमन करने का एक बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है । उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कर महिलाओं को सशक्त करने का कार्य किया गया है।
तत्पश्चाप अतिथियों को जिलाधिकारी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
जिलाधिकारी राहुल पांडे ने आए हुए सभी अतिथियों को आभार व्यक्त किया। मेरी माटी मेरा देश व मिशन शक्ति का कार्यक्रम पूरे जनपद में उत्साह पूर्वक मनाने तथा इन सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उन्होंने सभी को आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा जैविक कृषि उत्पाद एवं मोटे अनाज यथा रागी,ज्वार,बाजरा,कोदो आदि का स्टॉल लगाया गया । इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वच्छ भारत मिशन ,मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, महिला कल्याण विभाग द्वारा कन्या सुमंगला योजना, खादी ग्रामोद्योग , सर्व शिक्षा अभियान, निपुण भारत मिशन , ओडीओपी विषयक प्रदर्शनी /स्टाल लगाकर प्रचार प्रसार किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने तथा आयुष्मान भारत योजना संबंधी स्टॉल लगाया गया । इन सभी स्टॉलों का अतिथियो ने अवलोकन किया तथा सराहना की । सेल्फी पॉइंट ने अतिथि गणों को एवं वहां आने वाले जन सामान्य को विशेष आकर्षित किया। विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने मिशन शक्ति संबंधी एवं मेरी माटी मेरा देश विषयक रंगोली का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक जीके द्विवेदी ने किया।
इस मौके पर एसपी डॉ दीक्षा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला,एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, एडीएम न्यायिक डॉ नागेन्द्र नाथ यादव, सीएमओ डॉ गीतम सिंह,जनपद की विभिन्न नगर पालिका / नगर पंचायत के अध्यक्ष, विभिन्न विकास खण्डो के ब्लॉक प्रमुख ,विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, भारी संख्या में जनसामान्य मौजूद रहे।