डीजीपी-आईजीपी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह

0
275

 साइबर और सीमा सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजधानी दिल्ली में डीजीपी-आईजीपी के वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता करने वाले हैं। बैठक में साइबर सुरक्षा, ड्रग्स के खिलाफ जंग और सीमा सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल भी इस वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगे।
डीजीपी और आईजीपी लेवल के कई अधिकारी होंगे मौजूद
अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में देश के महानिदेशक (डीजीपी) और महानिरीक्षक (आईजीपी) स्तर के 300 से ज्यादा अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा, जिसमें खालिस्तानी चरमपंथियों से खतरा, अर्थव्यवस्था को लेकर आने वाली चुनौतियों, पूर्वोत्तर में उग्रवाद, क्रिप्टोकरेंसी, माओवादी हिंसा को लेकर चर्चा की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here