कैंसर के इलाज के बीच Hina Khan ने अस्पताल से साझा की नई तस्वीर, खुद को दिलासा देते हुए

0
163

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने बीते महीने अपने कैंसर की खबर शेयर कर सबको हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस ने लंबे-चौड़े पोस्ट के साथ बताया था कि वह कैंसर की तीसरी स्टेज पर है और वह इसका इलाज करवा रही हैं।

इस खबर के बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो चुकी हैं और अपने फैंस के साथ लगातार अपना हेल्थ अपडेट देती नजर आ रही हैं। अब एक बार फिर हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह खिड़की के बाहर देखती नजर आ रही हैं।

हिना खान की उम्मीद 

टीवी की ‘अक्षरा’ यानी हिना खान (Hina Khan) पिछले कुछ समय से ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं। पिछले एक महीने से अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपना हेल्थ अपडेट दे रही है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस के चेहरे और आंखों में जल्द ठीक होने की उम्मीद और कहीं न कहीं सूनापन भी नजर आ रहा है। इस फोटो में एक्ट्रेस ग्रीन कलर की टी-शर्ट पहने अस्पताल की खिड़की से बाहर आसमान को देखती नजर आ रही हैं और कैप्शन- ‘है न’ और दिल वाला इमोजी बनाया है।

फैंस कर रहे हैं दुआ
हिना खान के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस के दोस्त और फैंस कमेंट्स कर उन्हें सहानुभूती देते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा- हर रात के बाद हर दिन आता है, तुम मजबूत लेडी हो। दूसरे फैन ने लिखा- जल्द स्वस्थ हो जाओ। तीसरे फैन ने लिखा- हां, हर काले बादल में एक आशा की किरण होती है। इसके अलावा भी कई फैन ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है।

हिना खान का वर्कफ्रंट
हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना ने साल 2009 से ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम करना शुरू किया था, जिसके बाद वह बिग बॉस 11 और बिग बॉस 14 जैसे शो में नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया। बीते दिनों खुलासा हुआ था कि कैंसर के चलते हिना को एक बड़े प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here