Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeMarqueeअमेरिका का भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ भारत के सम्मान पर...

अमेरिका का भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ भारत के सम्मान पर सीधा प्रहार–

अब देश करेगा आर्थिक पलटवार, स्वदेशी का होगा प्रचार — मनीष साहू

सुल्तानपुर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जनपद इकाई के सुपर मार्केट स्थित प्रतिष्ठान पर आज एक संक्षिप्त बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनीष साहू ने कहा कि जिस तरह से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय वस्तुओं के निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का निर्णय केवल एक व्यापारिक नीति नहीं बल्कि यह भारत की आर्थिक ताकत, स्वाभिमान और आत्मर्निभरता को कमजोर करने का एक सुनियोजित प्रयास है।

यह कदम भारत-अमेरिका के दशकों पुराने विश्वास व सहयोग के रिश्तों को ठेस पहुंचाता है और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के नियमों व भावना के पूरी तरह खिलाफ है। श्री साहू ने कहा कि भारत सरकार इसको आर्थिक अन्याय व अघोषित आर्थिक युद्ध मानती है। हमारा देश किसी भी व्यापारिक दबाव को सहन नहीं करेगा। यह केवल भारत के निर्यातकों के लिए ही नहीं बल्कि हमारे किसानों, कारीगरों और उद्योगों और करोड़ों मेहनतकश भारतीयों के लिए एक चुनौती है।

श्री साहू ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा शुरू से ही अपने दूसरे कार्यकाल में अपनी गरिमा के विपरीत बयान व नीतियां घोषित की जा रही है जिसका नुकसान आने वाले समय में अमेरिका के आयातकों व उपभोक्ताओं को भी होगा। उन्होंने आहवान किया कि अब समय आ गया है कि भारतीय बाजार से अमेरिकी सामानों का बहिष्कार किया जाये और अमेरिकी ब्रान्डस व उनके सामानों का उपयोग बन्द किया जाए।

अपने स्वदेशी उत्पाद को बढ़ाये जाने के लिए वोकल फार लोकल और मेक इन इंडिया को मजबूत करते हुए हर क्षेत्र में भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए। श्री साहू ने कहा कि यह केवल सरकार की लडाई नहीं है बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सामूहिक उत्तरदायित्व है। जैसे स्वतंत्रता संग्राम में विदेश वस्त्रों का बहिष्कार हुआ था वैसे ही हमें अमेरिका वस्तुओं का बहिष्कार करना होगा।

अब हर भारतीय को नो टू अमेरिका का संदेश देना होगा तभी अमेरिका को अपनी गलती का अहसास होगा। साथ ही हमें इस बात का भी प्रचार करना होगा कि स्वदेशी अपनाओं अमेरिकी सामान हटाओ- भारत पहले अमेरिका बाद में। जो देश हमारे साथ नही उसका सामान हमारे पास नहीं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी उत्पादों में प्रमुख रूप से देशवासियों को व प्रमुख उपभोक्ताओं को कोलाकोला, फैन्टा, थम्पअप, पेप्सी, मैकडान्ल्स, डोमिनो’ज पीजा, बर्गर किंग सबवे, केएफसी, पिजाहट आदि वस्तुओं का बहिष्कार करना होगा।

श्री साहू ने प्रत्येक भारतीय से अपील की कि वे अपने परिवार, दोस्तों व बच्चों को इन अमेरिकी ब्रांडों से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लें।
बैठक में प्रमुख रूप से जिलाउपाध्यक्ष अंजनी जायसवाल, आतमजीत सिंह टीटू,प्रमोद अग्रवाल,सजनलाल कसौधन,वरिष्ठ जिला महामंत्री नरेंद्र बरनवाल,जिला महामंत्री सतनाम सिंह बग्गा,जिलासंगठन मंत्री संजय कुमार गुप्ता,जिलामंत्री पल्लव खेतान,शचीन्द्र शुक्ला, अजय सिंह फौजी,अजय वर्मा,फूलचंद्र अग्रहरि,युवा जिलाध्यक्ष प्रांशु जायसवाल, युवा जिला कोषाध्यक्ष दीपक कसौंधन, जिला मीडिया प्रभारी अंजनी कसौंधन शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular