अमेरिकी राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप के खिलाफ हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया है।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने के लिए बुधवार को लंबी बहस चली और फिर मतदान हुआ। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाए जाने के पक्ष में मतदान किया है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर सत्ता के दुरुपयोग के लिए महाभियोग का प्रस्ताव अमेरिकी हाउस में 197 के मुकाबले 230 मतों से पास हो गया है। अब डोनाल्ड ट्रंप (73) अगले महीने सीनेट में सुनवाई का सामना कर सकते हैं।
अमेरिका की हाउस ऑफ जुडिशियरी ने ट्वीट कर बताया कि हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड के महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की है। ज्ञात रहे कि डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सत्ता के दुरुपयोग का मामला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप पर महाभियोग के मामले में संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बुधवार को लगभग 10 घंटे तक बहस हुई थी। डेमोक्रेट्स का कहना है कि राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प ने आजतक हो काम किये हैं उनके माध्यम से उन्होंने संविधान का उल्लंघन किया है।
Also read