अमेज़न मिनीटीवी ने एक नई सीरीज़,“Physics Wallah” की घोषणा की

0
160

 

मुंबई। अमेज़न की निःशुल्क वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न मिनीटीवी शुरुआत से ही दिल को लुभाने वाली, बेहद मनोरंजक और प्रेरणा देने वाली कहानियों को पेश करने में सबसे आगे रही है। अब इस स्ट्रीमिंग सेवा ने एक दिलचस्प एवं प्रेरणादायक सीरीज़, ‘Physics Wallah’ की घोषणा के साथ एक और गौरव भरी उपलब्धि हासिल की है। एडटेक यूनिकॉर्न ‘Physics Wallah’ के संस्थापक एवं सीईओ, अलख पांडे की जिंदगी के उत्साहजनक सफर से प्रेरित इस सीरीज़ में श्रीधर दुबे ने मुख्य किरदार निभाया है। अबाउट फिल्म्स द्वारा निर्मित, तथा अभिषेक ढांढरिया द्वारा प्रोड्यूस एवं डायरेक्ट की गई यह सीरीज़ जल्द ही प्रीमियर के लिए तैयार है और दर्शक केवल अमेज़न मिनीटीवी पर इसे निःशुल्क देखने का आनंद ले सकते हैं।
‘Physics Wallah’ एक युवा और होनहार शिक्षक की दूरदर्शी सोच की कहानी है, जिन्होंने अत्याधुनिक एवं बेहद किफायती शिक्षा व्यवस्था तैयार करने का सपना देखा और उस सपने को साकार किया। यह एक ऐसे शिक्षक की बेमिसाल कहानी है, जिसने कामयाबी के लिए एंटरप्रेन्योर बनने का रास्ता अपनाया और छात्रों को पढ़ाने के अपने जुनून को सफल पेशे में बदलने के लिए आर्थिक परेशानियों के अलावा भी कई कठिनाइयों का सामना किया। उनका यह सफर अपना वर्चस्व रखने वाले कॉर्पोरेट दिग्गजों की चुनौतियों और कई तरह के आंतरिक टकराव से भरा है, जो इस बात की मिसाल कायम करेगा कि अटल इरादे के साथ हर चीज हासिल की जा सकती है।
6-एपिसोड की यह वेब सीरीज़ दर्शकों को सपना देखने और उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करती है, फिर सामने चाहे कितनी भी चुनौतियाँ क्यों न मौजूद हों। अमेज़न मिनी टीवी पर जल्द ही इस सीरीज़ का प्रीमियर होगा और दर्शक अमेज़न के शॉपिंग ऐप तथा फायर टीवी में उपलब्ध अमेज़न मिनीटीवी पर इसे निःशुल्क देखने का आनंद ले सकेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here