मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज (बुधवार को) नाम वापसी का अंतिम दिन है। दोपहर तीन बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी कि कितने प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। इसके पश्चात उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए 14 जून से 21 जून तक नामांकन फॉर्म जमा कराए गए। अंतिम दिन तक कुल 17 अभ्यर्थियों ने 26 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे। संवीक्षा के दौरान एक उम्मीदवार का नामांकन निरस्त हो गया था। इसके बाद यहां से 16 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं।
गौरतलब है कि अमरवाड़ा से तीन बार के विधायक कमलेश शाह ने 29 मार्च 2024 को कांग्रेस छोड़ दी थी। उन्होंने भाजपा में शामिल होकर विधायकी से इस्तीफा भी दे दिया था। इसके बाद अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। वर्तमान में भाजपा ने कमलेश शाह को ही अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने धीरन शाह इनवाती को मैदान में उतारा है।