एलुमनी संगठन की आयोजित हुई बैठक

0
145

अवधानामा संवाददाता।

अयोध्याधाम। गुप्तार घाट अयोध्या में राज्य स्तरीय एलुमनी कार्यक्रम के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय अयोध्या के एलुमनी संगठन की प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवोदय विद्यालय अयोध्या के व अयोध्या में रह रहे अन्य जिलों के सभी नवोदयन आमंत्रित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य नवोदय विद्यालय अयोध्या के एलुमनी ग्रुप का आधिकारिक रजिस्ट्रेशन, आधिकारिक खाता, जरुरतमंद भाई बहनों की मदद हेतु नवोदय विद्यालय अयोध्या के विभिन्न पदों अधिकारी, चिकित्सा, पुलिस, वकील, लेखपाल, जीएसटी, टैक्स, शिक्षक, बिज़नेस पर पदस्थ सदस्यों का डाटा संकलन, अयोध्या में अन्य जिलों या राज्यों से आ रहें नवोदयन्सं की मदद हेतु चैनल तैयार करना रहा।सभी नवोदयन्सं अग्रज और अनुज के मध्य आपसी पहचान और आत्मीय व्यवहार पैदा करना भी सदा ही ऐसी मीटिंग्स का उद्देश्य रहता है। आयोजित बैठक की अध्यक्षता राजेश ने की और सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। डा. राम चंद्र और प्रदीप पटेल ने संगठन की आगे की कार्यप्रणाली पर व्यापक जानकारी साझा की। विनोद , अखंड , विनीत , राहुल भ अतुल ने अपने बहुमूल्य विचार सभी से साझा किए। जलपान व्यवस्था में हरीश, राजेंद्र और रोहित ने बढ़चढ़कर सहयोग दिया।बैठक में राजेश, विनोद , सदक, प्रदीप, विनीत , केशव, अखंड , धर्मपाल , ईश्वर , हरीश, राजेंद्र, दिनेश, सुफियान, रोहित, राहुल, सुनील-2, रमेश, अतुल, वीर सिंह, अनुराग, सुजल आदि एलुमनी सदस्य उपस्थित रहे। आनलाईन मोड पर डा. रामचन्द्र भईया, प्रवीण, अनुग्रह , अवधेश और कौस्तुभ भी बैठक से जुड़े रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here