Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurसूरीकलां में चक आवंटन को लेकर अनियमित्ताओं का आरोप

सूरीकलां में चक आवंटन को लेकर अनियमित्ताओं का आरोप

अवधनामा संवाददाता

ग्रामीणों ने सहायक चकबंदी अधिकारी बानपुर की शिकायत डीएम से की

ललितपुर। तहसील महरौनी अंतर्गत परगना बानपुर के ग्राम सूरीकलां के चक आवंटन में सहायक चकबंदी अधिकारी बानपुर पर अनियमित्ताएं बरते जाने का आरोप लगाते हुये पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने के साथ ही काश्तकारों के मूल जोत पर चक आवंटित कराये जाने की मांग उठायी गयी है। इस समस्या के निस्तारण को लेकर ग्रामीणों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने डीएम को अवगत कराया कि ग्राम सूरीकलां में सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा जो चक प्रस्तावित किये गये हैं, उनमें अधिकतम काश्तकारों के उड़ान चक बना दिये गये हैं और काश्तकारों के कूप, बोर और बंदी निकाल दिये गये हैं। इसके अलावा छोटे काश्तकारों के तीन चक बना दिये गये हैं, जो कि आकार पत्र 23 के जो पर्चा वितरित किये गये हैं, उनमें कोई दिनांक अंकित नहीं की गयी है। ग्रामीणों ने लामबंद होकर चक बनाने और वितरण में भारी अनियमित्तायें बरते जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पूरे चक आवंटन की जांच करायी जाकर मूल नम्बर के आधार पर चक आवंटित किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि चक आवंटन में सहायक चकबंदी अधिकारी बानपुर द्वारा बरती गयी अनियमित्ताओं की जांच करायी जाकर नया नक्शा तैयार कर उस के अनुसार चक आवंटित किये जायें, ताकि गरीब किसानों को राहत मिल सके। ज्ञापन देते समय हरीराम, कोमल सिंह, मनमोहन तिवारी, प्रदीप राठौर, प्रदीप, मनोहर, दुज्जी राकेश, गोपी, असऊआ, फूलन, मनुवा, प्रीतम, हरीराम, जयराम, सोनसिंह, फूलसिंह, दुरजुआ, लालसिंह, सुरेश, कल्यान, लक्ष्मन, दयाराम, शिशुपाल, अनेक, देवान सिंह, हरीराम, शेर सिंह, कोमल सिंह, रामप्रसाद, नोने राजा, रामलाल, रतन सिंह, शिवराज, नत्थू, पजना, रामदास, मनमोहन, विन्द्रा, भगवानदास, रमेश, धन्नू, कोमल, जयचन्द्र, हरगोविन्द, बालचंद्र, राकेश, मुलायम सिंह के अलावा अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular