नेहरू इंटर कालेज तरयासुजान के भूमि पर अवैध कब्जा का आरोप

0
137

अवधनामा संवाददाता

एसडीएम तमकुहीराज ने पुलिस बल के साथ पैमाइस का दिया निर्देश

तमकुहीराज, कुशीनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र स्थित नेहरू इंटर कालेज तरयासुजान के खेल मैदान में पंचायत भवन का निर्माण कराने के आरोप लगाते हुए विद्यालय परिवार के लोगों ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इन लोगो ने उपजिलाधिकारी से मुलकात कर बोर्ड परीक्षा संपन्न होने तक किसी भी प्रकार का नव निर्माण रोकने एवं पैमाईश करा कर विद्यालय की भूमि का सीमाकंन करने की मांग किया है।

शुक्रवार को नेहरू इंटर कालेज के प्रबंधक संजय द्विवेदी की अगुवाई में विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक एवं अन्य कर्मचारी तहसील मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शन करने लगें। प्रबंधक का आरोप था कि बोर्ड की परीक्षा चल रही है। इसी दौरान विद्यालय के खेल मैदान में ग्राम प्रधान की ओर से पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे विवाद की संभावना उत्पन्न हो गई है। किसी भी तरह के विवाद उत्पन्न होने पर बोर्ड परीक्षा प्रभावित हो सकती है। प्रबंधक ने उपजिलाधिकारी से मुलकात कर इस मामले में बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद राजस्व विभाग की टीम गठित कर विद्यालय की भूमि का सीमाकंन करने एवं इस दौरान उक्त भूमि पर किसी भी तरह का निर्माण पर रोक लगाने की मांग किया है। उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार तमकुहीराज को टीम गठित कर पुलिस बल के सहयोग से मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया है। इस दौरान प्रधानाचार्य ज्योतिष कुमार पांडेय, बिरेंद्र कुमार द्विवेदी, कबीर प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह,सौरभ प्रजापति, संजय कुमार मिश्र, नंदकिशोर राय आदि मौजूद रहे।

विद्यालय तोड़ने की रची जा रही साजिस

सपा के वरिष्ठ नेता राकेश यादव का कहना है कि नेहरू इंटर कालेज तरयासुजान तमकुहीराज विधानसभा का पहला इंटर कालेज हैं, अब इन विद्यालय को तोड़ने का षडयंत्र शुरू हो गया है। यह क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हैं, यहां गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं। अब गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का प्रयास भाजपा में बैठे भू-माफियाओं द्वारा किया जा रहा हैं। एडवोकेट जमील अहमद का आरोप है कि जिस सरकार में विद्यालय सुरक्षित नहीं हैं, उसमें आम आदमी की क्या स्थिति होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here