इंटरलाकिंग निर्माण मे पीली ईंट लगने का आरोप

0
177

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। रुदौली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खंड पिपरा गांव में इंटरलाकिंग निर्माण में पीली ईंट लगने की शिकायत होने पर हड़कम्प मच गया। मौके पर हंगामा होने पर मजदूरों ने काम बन्द कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खण्डपिपरा में राजकरन के घर से रमेश के घर तक इण्टर लॉकिंग निर्माण कार्य चल रहा था जिसके बॉक्सिंग निर्माण में पीली ईंट का प्रयोग हो रहा था जिस पर ग्रामीणों ने काफी हंगामा काटा । हंगामा होने पर मजदूरों ने काम बन्द कर दिया। मामले की जानकारी ग्राम पंचायत अधिकारी प्रियंका सिंह ने मौके पर जाकर निर्माण में होने वाली पीली ईंट की जानकारी ली तथा निर्माण कार्य मे पीली ईंट न प्रयोग करने के निर्देश दिए। इस मामले में प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम ने बताया कि इण्टर लॉकिंग निर्माण कार्य मे साइड में बनने वाली बॉक्सिंग में सेकण्ड ईंट का प्रयोग किया जा रहा था लगभग 6 मीटर में ईंट कम पड़ जाने पर पीली ईंट लगवा दिया था। खंड विकास अधिकारी रुदौली अखिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पीली ईंट लगने की जानकारी हुई है जांच कर करवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here