Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeLucknowइलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्रा "सृष्टि" अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड रिकार्ड ऑनलाइन कार्यक्रम में होंगी...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्रा “सृष्टि” अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड रिकार्ड ऑनलाइन कार्यक्रम में होंगी शामिल

लखनऊ। सृष्टि त्रिपाठी, छात्रा इविवि ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि बुलंदी साहित्यिक संस्था(पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर) आगामी 21 अगस्त 2022 से 2 सितंबर 2022 तक विश्व का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वर्च्युअल कवि सम्मेलन आयोजित कराने जा रही है l जिसकी सम्पूर्ण तैयारी भी कर ली गई है। इस वर्च्युअल कार्यक्रम में भारत सहित नेपाल, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, दुबई, मॉरिशस, सऊदी अरब , ओमान सहित विश्व के 35 देशों के हिंदी भाषीय साहित्यकार सम्मलित होंगे। यह कार्यक्रम 300 घण्टों तक अनवरत चलेगा l इस अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का सीधा प्रसारण बुलंदी के यूट्यूब चैनल के साथ-साथ हिंदी टाइम्स मीडिया कनाडा द्वारा, अमेरिका ,कनाडा,न्यूज़ीलैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय चैनलों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा l यह कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज किया जाएगा l बताते चले कि विगत वर्ष भी बुलंदी संस्था ने 207 घण्टे का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था l इस वर्ष संस्था अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है l संस्था द्वारा सृष्टि त्रिपाठी को संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी एंव संरक्षक पंकज शर्मा द्वारा लिखित निमंत्रण प्राप्त हुआ है l आपको बता दें कि कवयित्री “सृष्टि” इस कार्यक्रम में शामिल होकर वैश्विक स्तर पर प्रयागराज का नाम रौशन करेंगी। संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी उत्तराखंड बाजपुर के निवासी है और 10 वर्षो से कर रहे है साहित्य की साधना l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular