सभी एक दूसरे के प्रति सहिष्णु रहे तभी देश का बहुमुखी विकास सम्भव है- आलोक त्रिपाठी

0
171

 

अवधनामा संवाददाता

जौनपुर।देश के लोगो मे बढ़ती कट्टरता ने देश मे गलत माहौल का निर्माण किया है, जो देश को गलत दिशा में ले जा रहे है। जब तक हम एक दूसरे का सम्मान नही करेंगे तब तक हम प्रगति नही कर सकते। देश के प्रतिष्ठित संस्थान जे एन यू में राम नौमी के दिन मांसाहार परोसने की घटना सामने आई है, यह स्वयं में एक निंदनीय घटना है साथ ही द्वश में व्याप्त असहिष्णुता का परिचायक है। साथ ही यह घटना उतनी ही निंदनीय है जितनी कि ईदगाहों या मस्जिदों पर भगवा ध्वज को लहराना। मेरा अपना मानना हक़ी की हमे एक दुसरे के धर्म की इज्जत करनी होगी। ये घटना मुट्ठी भर चांडालों के द्वारा किया गया है पर भुगतान पूरे आज को करना पड़ता है। इस घटना पर मैं आचार्य विनोवा भावे और कुरेशी समाज को याद करना चाहूंगा । आचार्य विनोवा भावे के एक अपील पर कुरेशी समाज ने गोमांस बेचने से मना कर दिया।। समाज समरसता से चलता है। समाज में इस प्रकार के लोगो को कोई स्थान नही मिलना चाहिए।हमारे जनपद के एक हिस्से में( कजगांव) राम नौमि की शोभायात्रा पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने शरबत बाटे यह घटना उन लोगो के मुँहपर जोरदार तमाचा है जो रामनबमी कि शोभायात्रा पर हमला करते है। हाल की कुछ घटनाओं के ऊपर ये कजगांव के लोगो को प्रणाम करता हूं जिन्होंने गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा रखा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here