क्षेत्र की चतुर्दिक विकास ही प्राथमिकता रामअशीष गुप्ता

0
154

All-round development of the area is the priority Ramashish Gupta

अवधनामा संवाददाता

भाजपा कार्यकर्ता गदगद 
मु इस्तखार अहमद /आदित्य यादव 
तरकुलवा देवरिया (Tarkulwa Devariya) विकास खण्ड तरकुलवा क्षेत्र की चतुर्दिक विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान की रक्षा लिए हम हर समय तैयार है उक्त बातें भाजपा ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी रामअशीष गुप्ता ने प्रेसवार्ता के दौरान कही इस दौरान रामअशीष गुप्ता ने यह भी कहा की
भारतीय जनता पार्टी व प्रदेश सरकार ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मुझे विकास खण्ड तरकुलवा के ब्लाक प्रमुख पद का प्रत्याशी बनाया है इसके लिए हम राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं की हम जैसे छोटे कार्यकर्ता को ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी बनाया है निश्चित रूप से हम भारतीय जनता पार्टी के नितियो को जनता के बीच पहुचाने का प्रयास करूंगा इस दौरान भाजपा नेता डा जितेन्द्र प्रताप राव भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन पति त्रिपाठी पूर्व प्रमुख अजय शाही पूर्व प्रमुख रमेश सिंह रविन्द्र किशोर कौशल डा इन्द्रदेव चौहान राजेश सिंह सेगंर दुष्यंत राव निरज श्रीवास्तव संजय सिंह पवन पाठक धिरज मिश्रा राघव पांडेय  एडवोकेट दिलीप कुमार दूबे राजबंलम कुशवाहा सरल यादव दारा कुशवाहा राणा प्रताप सिंह ब्रह्मदेव कुशवाहा लल्लन कुशवाहा गुलाब सिंह अमीत कलवार मुकेश गुप्ता विशाल गुप्ता जनार्दन कुशवाहा मंटू आदी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रमुख प्रत्याशी रामअशीष गुप्ता का तरकुलवा के भाजपा कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here