अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। स्कूल की छुट्टियों में भी बच्चे रचनात्मक रहे, कुछ नया करें, सीखें, इसका ख्याल रखते हुए किंग जार्ज इंटर कॉलेज कोई न कोई आयोजन करता रहता है। कॉलेज ने इसी कड़ी में समर कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प में शामिल होने वाले बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से जोड़ते हुए उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया गया। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रुचि व प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समर कैम्प के आयोजन के माध्यम से बच्चों को विभिन्न खेल, कौशल इत्यादि के गुर सिखाए जा रहे है। कॉलेज परिसर में आयोजित समर कैम्प में बच्चो ने खूब मस्ती की। कॉलेज की प्रधानाचार्या रोमा तिवारी की ओर से बच्चो के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य ने इस मौके पर ताइक्वांडो कोच राकेश कुमार धानुक को सम्मानित भी किया। ताइक्वांडो प्रशिक्षक राकेश कुमार धानुक द्वारा स्कूल के बच्चों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रिंसिपल रोमा तिवारी ने कहा कि बच्चो की अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी स्कूल की ही नही अभिभावकों की भी है। बच्चों का सर्वांगीण विकास शिक्षा के माध्यम से ही सम्भव है। खेलकूद उनकी प्रतिभा को निखारते है। समय समय पर इस तरह के आयोजन से बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है।
Also read