अखिल भारतीय महिला परिषद् ने किया खाद्द सामग्रीह का वितरण

0
127

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :  अखिल भारतीय महिला परिषद नगर शाखा प्रयागराज ने जेठ मास के बड़े मंगल पर्व के परिप्रेक्ष्य में शीतल पेय,सरबत व खाद्य सामग्री राहगीरों आदि को वितरित किया व विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को किया जागरूक
अखिल भारतीय महिला परिषद नगर शाखा प्रयागराज के तत्वावधान में जेठ मास के मंगल पर्व पर सिविल लाइंस हनुमान मंदिर महात्मा गांधी मार्ग प्रयागराज पर राहगीरों को इस भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए उनको शीतल पेय, शरबत व खाद्य सामग्री वितरित किया गया इस अवसर पर सबसे पहले संस्था की अध्यक्षा  रंजना गुलाटी सभी के साथ सिविल लाइन स्थित हनुमान मंदिर में सबसे पहले  मिशन प्रार्थना किया कि पूरे विश्व के लोगों  का जीवन स्वस्थ्य एवं  सुखमय  हो के लिए प्रार्थना की तथा चर्चा के दौरान  विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक किया तथाअध्यक्ष श्रीमती रंजना गुलाटी ने लोगों को शपथ भी  दिलाई कि हम किसी भी प्रकार के नशा, व्यसन व तम्बाकू सेवन नहीं करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे हम घर घर जाकर लोगों को इसके लिए जागरूक भी करेंगे क्योंकि
उत्तम स्वास्थ्य ही उत्तम विश्व का आधार है कहा, इस  कार्यक्रम को सफल बनाने में  संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्यों का  विशेष योगदान रहा तथा मीडिया प्रबंधन  का दायित्व वरिष्ठ समाजसेवी श्याम सुंदर सिंह पटेल ने निभाया तथा कार्यक्रम की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा किया है शामिल प्रमुख लोगों में  कामिनी जैन,  मधुलिका सिंह , राधा अग्रवाल ,प्रोफेसर विद्या अग्रवाल, डॉ रश्मि शुक्ला ,डॉ रश्मि सिंह, गीता , वंदना, कल्पना,  समता ,प्रियंका, भावना  ,मीरा ,अंजलि ,सोनिका व भाई श्याम सुंदर सिंह पटेल आदि कई लोग शामिल रहे  अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन रंजना गुलाटी ने किया व कार्यक्रम  बड़े सौहार्द पूर्ण वातावरण में धूमधाम से संपन्न हुआ

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here