अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या यूपी में कहानिका हिंदी पत्रिका द्वारा भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमे देश के विभिन्न राज्यों से कवियों और कवित्रीयों ने भाग लेकर अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियो से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महन्त गिरिश पति त्रिपाठी द्वारा कवियों को काव्य शिरोमणि सम्मान से भी सम्मानित किया।
अपने भाषण में प्रधान संपादक श्याम कुमार भारती ने बताया कि संस्था का अगला कवि सम्मेलन इंदौर एमपी , मारीशस, दुबई ,चित्रकूट और बनारस में होगा । पत्रिका का डिजिटल अंक का प्रतिमाह हो रहा है, और हार्डकॉपी में तिमाही प्रकाशन होगा।मेरी भोजपुरी कहानी घुरहू की मेहरारू मुखियाइन पर एक भोजपूरी फिल्म निर्माण की योजना है। कार्यक्रम के सह-संयोजक मनीष देव गुप्ता ने बताया की इस कार्यक्रम के बाद एक अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन कराने की योजना है, इसके बारे में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। यह कार्यक्रम प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित है।मुख्य कवियों के रूप मे डा. आर के तिवारी मतंग , अयोध्या से अर्चना द्विवेदी, चन्द्रजीत यादव, गया प्रसाद, देवेंद्र चंद्र खरे, रणजीत यादव, हरिकेश प्रजापति, वेदप्रकाश, बिहार से प्रीतम कुमार झा, छत्रीसगढ से नरेंद्र वैष्णव , मध्य प्रदेश से रजनी कटारे की , आशा सखी झा , गुड़गाव हरियाणा से अंजनी शर्मा योगी , कानपुर से ओमप्रकाश श्रीवास्तव , लखनऊ से प्रतीभा , नेवाडी मध्य प्रदेश से राम नरेश तिवारी , आदि कवियों ने अपने बेहतरीन प्रस्तुति दी। सफल कार्यक्रम के बाद संयोजक द्वारा सभी का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया गया।अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआ समापन।