पुनीत कुमार शुक्ल
ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर
सुलतानपुर। बढ़ते कोरोना वायरस के बीच भी समाज में ऐसे लोगों की कमीं नहीं है, जो अपना जीवन समाज के कार्यों में लगा रहे हैं। उनके इसी जोश व जज्बे ने समाज में तमाम लोगों को नई राह दिखाई है, तो बहुतों के लिए सुनहरे अवसर सामने आए हैं।निश्चित तौर पर ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणादायक हैं, जिनसे सीख लेकर समाज को मजबूती प्रदान की जा सकती है।
लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत अपना पूरा समय समाज सेवा में लगा रहे हैं।आपको बताते चलें समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत समाजसेवा के जरिए सुल्तानपुर ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में अपने सेवा का लोहा मनवा चुके हैं।मार्च से ही चल रहे जनता कर्फ्यू,लॉकडाउन और अनलॉक के बीच समाज सेवा का हौसला उनमें कायम है। वे पूरे जोश के साथ एक तरफ जहां आर्थिक सहायता के जरिए युवाओं के साथ मिलकर गरीबों की मदद करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, वहीं स्वयं भी लगातार इस कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं।उनका कहना है कि समाज के दबे कुचले व जरूरतमंदों की सेवा करना अत्यंत पुण्य का कार्य है। इसमें किसी प्रकार का संकोच कतई नहीं करना चाहिए। विशेषकर युवाओं को इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।आज सेवा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश सिंह पर्वत ने स्व राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा सेवाभाव के 162 वें दिन पांच अत्यंत ग़रीब परिवारों को राशन किट और दो सौ से ज्यादा नन्हे-मुन्ने बच्चों बिस्किट उपलब्ध कराये।आज के वितरण में रोहित यदुवंशी,शुभम पाल,पिन्टू तिवारी, अभिषेक दूबे,सत्यम शर्मा,सूरज तिवारी,जावेद अख्तर, योगेश वर्मा, राजेश सरोज आदि युवा साथी मौजूद रहे।अब तक समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत पिछले 162 दिनों से लगातार जनपद के कोने कोने में लोगों को राशन किट,सब्जी किट,चाय किट,मास्क, सेनेटाइजर, साबुन,और प्रवासियों को जलपान वितरित कर चुके हैं।आपको बताते चलें समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत के द्वारा लगातार जनपद के कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान किया जा रहा है।