Akhanda 2 Collection: नंदमुरी बालाकृष्णा की फिल्म ‘अखंडा-2’ की कहानी को भले ही दर्शकों ने नापसंद किया हो, लेकिन एडवांस बुकिंग कमाई की बदौलत पहले दिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर को टक्कर देने में कामयाब हुई है। फिल्म का पहले दिन का घरेलू और वर्ल्डवाइड रिजल्ट बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही शानदार है।
‘धुरंधर’ की दीवानगी के बीच 2025 मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘अखंडा-2’ थिएटर में आ चुकी है। एडवांस बुकिंग में जोरदार कमाई करने वाली साउथ स्टार नंदमुरी बालाकृष्ण की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कपिल शर्मा की कॉमेडी मूवी ‘किस-किसको प्यार करूं-2’ से टक्कर ली।
‘अखंडा-2’ का फर्स्ट पार्ट सुपरहिट था और ट्रेलर देखने के बाद सीक्वल से भी फैंस की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई थीं। हालांकि, कहानी के मामले में ये फिल्म पिछड़ गई। कहानी को तो ऑडियंस ने लॉजिकलेस बता दिया, लेकिन नंदमुरी बालाकृष्णा की फैन फॉलोइंग ने इस फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फायदा करवाया या नहीं, इसका रिजल्ट भी सामने आ चुका है। शुक्रवार का अर्ली कलेक्शन आउट हो चुका है। पहले दिन फिल्म ‘धुरंधर’ का खेल बिगाड़ने में सफल रही या नहीं, नीचे देखें आंकड़े:
‘अखंडा-2’ में फ्राइडे को इतने करोड़ से की ओपनिंग
नंदमुरी बालाकृष्णा की इस फिल्म से सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ में नजर आईं ‘मुन्नी’ उर्फ हर्षाली मल्होत्रा ने भी काफी सालों बाद फिल्मों में वापसी की थी। फिल्म को तेलुगु के अलावा हिंदी-तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है। दुनियाभर में 2100 स्क्रीन्स पर रिलीज इस मूवी ने रिलीज से पहले ही 104 करोड़ का बिजनेस कर लिया था और अब इस फिल्म ने ‘धुरंधर’ के भी छक्के छुड़ा दिए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर पैनी नजर रखने वाले बॉलीवुड मूवी रिव्यूज डॉट.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखंडा 2 ने शुक्रवार को वर्ल्डवाइड कलेक्शन 35.75 करोड़ तक का हुआ है, जबकि धुरंधर ने 32 करोड़ पहले दिन कमाए थे। तमिल में इस फिल्म ने 43 लाख, हिंदी में 11 लाख और तेलुगु में 29.95 करोड़ पहले दिन कमा लिए हैं।
इतने करोड़ के बजट में बनी है ‘अखंडा-2’
धुरंधर से इस फिल्म का कॉम्पीटिशन हिंदी भाषा की कमाई में नहीं, बल्कि दुनियाभर के कलेक्शन के मामले में है। अखंडा 2 के बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक मूवी का बजट 200 करोड़ के आसपास का है।





