पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मण्डल के अजमत बने प्रदेश उपाध्यक्ष

0
297

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल की आयोजित मासिक बैठक में अजमत अली को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। जिनका प्रदेश अध्यक्ष हरपाल वर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
मंडी समिति रोड स्थित एक पैलेस में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हरपाल वर्मा ने पदाधिकारियों की सहमति से अजमत अली को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा व प्रदेश सचिव अनुज गुप्ता ने कहा कि अब व्यापारियों के एकजुट होने का समय आ गया है। सरकार को ऑनलाइन शॉपिंग खत्म करनी चाहिए, इससे व्यापारी दिन प्रतिदिन धरातल में उतरता जा रहा है। जब से ऑनलाइन व्यापार आया है। व्यापारी आर्थिक मंदी में गुजर रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष पवन गोयल, किरण वर्मा ने कहा कि सरकार को व्यापारियों को दिए गए ऋण में छूट करनी चाहिए तथा सस्ते ब्याज पर ऋण देना चाहिए तथा 50 साल से ऊपर के व्यापारियों को पेंशन देनी चाहिए। नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष अजमत अली ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने मुझे जो व्यापारियों की सेवा करने का मौका दिया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। बैठक को किरण वर्मा, राकेश वर्मा, गुलशेर, आरती, हाजी शमशेर, आशीष वर्मा, सुरेंद्र त्यागी, सतपाल गौतम, अमन वर्मा, विभु गोयल, मनोज शर्मा, विनोद वर्मा, राकेश जैन, जुनैद, अमित गोयल, जसबीर सिंह, शौकीन, डॉक्टर कुर्बान, सुशील कुमार, पंकज गौतम, मनीष कुमार, अर्पित गर्ग, डॉ.जितेंद्र कुमार, संजय वर्मा, विकास वर्मा, जोगेन्द्र त्यागी, जावेद, डा. मुनीर अनवर अली, डा.राजेश कुमार, आयुष त्यागी आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here