ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में किया अपने स्टोर का शुभारंभ

0
172

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। उत्तर भारत की अग्रणी ज्वैलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में अपने बहुप्रतीक्षित स्टोर का शुभारंभ किया है। स्टोर का उद्घाटन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के चेयरमैन अतुल सराफ की उपस्थिति में सीए सजन कुमार अग्रवाल, अनूप सराफ, डायरेक्टर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स, सौमित्र सराफ, और महेश कुमार अग्रवाल के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर गणेश कुमार अग्रवाल, महेश कुमार अग्रवाल, श्रीमती शीला देवी अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल, मनीष कुमार अग्रवाल, नील कमल अग्रवाल, मौसम, विधि गर्ग, आकाश, गरिमा गर्ग, श्रीमती सरोज अग्रवाल व शिवम् अग्रवाल की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। शुभारंभ के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष छूट भी दी जा रही है। गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्जेज पर 20 प्रतिशत की और आभूषणों में लगे डायमंड की कीमत पर भी 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
इस अवसर पर अनूप सराफ ने कहा “हम अयोध्या में अपने नए स्टोर के शुभारंभ करके बेहद उत्साहित हैं। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि हम उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना चाहते हैं। हम अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली ज्वैलरी और उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
सजन कुमार अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा यह हम सब के लिए बेहद खास क्षण है। अयोध्यावासियों को अब ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के उच्च-गुणवत्ता वाले आभूषणों और उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्राप्त होगी। महेश कुमार अग्रवाल ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स स्टोर अयोध्या ने कहा हम अयोध्यावासियों को ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की समृद्ध परंपरा के अनुरूप सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली ज्वैलरी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अयोध्या में स्टोर खुल जाने से अयोध्यावासियों को अब खास मौकों पर आभूषणों की खरीदारी करने के लिए बड़े शहरों की यात्रा नही करनी होगी, उन्हे समय और पैसे की बचत के साथ उत्कृष्ट ज्वैलरी यहीं उपलब्ध होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here