फौजी को अहिरौली पुलिस ने बेरहमी से पीटा

0
112

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के पास लावारिस शव का फोटो खींचना एक फौजी को मंहगा पड़ गया।फोटो खींच रहे फौजी को हल्का सिपाहियों ने बुरी तरह मारा।छुट्टी पर आया फौजी अपने बटालियन लौट गया। लेकिन पुलिसिया खौंफ से फौजी के परिजन डरे सहमे है।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजे पत्र की छाया प्रति में पकड़ी निवासी फौजी पंकज कुमार ने आरोप लगाया है कि विगत 26 नवम्बर को अपने गांव छुट्टी पर आया था। उक्त तिथि को शाम तकरीबन 4 बजे पिपराईच से अपने घर वापस जा रहा था। पकड़ी चौराहे के पास स्थित पुलिया के पास नाले में एक अधेड़ व्यक्ति का शव लावारिस हालत में दिखाई दिया।जिसका शिनाख्त कराने के उद्देश्य से फौजी पंकज ने रुककर फोटो खींचा तथा वीडियो बनाने लगा। उसी वक्त हल्के के 3 सिपाही पहुंचे और उसका मोबाइल छीन लिए और गाली देने लगे। फौजी ने विरोध किया तो हल्का सिपाही उसे बेरहमी से हाथ में लिए रोल से मारे पीटे। किसी तरह फौजी पंकज अपना जान बचाकर भागा। छुट्टी समाप्त होने के कारण उसी दिन फौजी पंकज ड्यूटी पर चला गया। शाम को पुलिस उसके घर गई और उसके बूढ़े माता-पिता को धमकाया की लड़के को आज हाजिर नहीं करोगे तो मुकदमा लिख दूंगा। फौजी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि पुलिस ने मेरे ऊपर अहिरौली थाने में झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। फौजी पंकज ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से न्याय की गुहार लगाई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here