अवधनामा संवाददाता
0 29 अप्रैल सुबह 7:00 बजे विशिष्ट जिला खेल स्टेडियम में होगा आयोजन
0 12 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चे का दौड़ 800 मीटर
0 16 से 17 वर्ष के बच्चों का 1200 मीटर दौड़ प्रस्तावित
सोनभद्र/ब्यूरो। रावटसगंज जिला मुख्यालय स्थित एमबीएम मॉडल पब्लिक स्कूल में बुधवार को ए एच एफ टीम द्वारा बड़े बच्चों बच्चियों को जागरूक किया गया बताया गया कि शारीरिक प्रशिक्षण माप दंड व दौड़ सहित नियमावली को लेकर जानकारी दी गई टीम में आए वक्त सह विभाग कमांडर अंश अग्रहरि द्वारा बताया गया की अखंड हिंद फौज महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस एवं सैनिक रीति नीति का अनुसरण करने वाला एक राष्ट्र सेवी समाजसेवी एवं पुलिस मित्र संगठन है वर्ष 2007 से यह निरंतर छात्राओं को सुरंगीर विकास हेतु कार्य कर रहा है उसी क्रम में छात्राओं के देश की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ते हुए एकता अखंडता एवं अनुशासन व देश की आन बान शान को बनाए रखने के लिए छात्र को स्वावलंबी एवं देशभक्त बनने एवं मातृभूमि के प्रति जागरूक सतर्क बनाने के लिए कार्यरत है जिसको लेकर विद्यालयों में मौजूद छात्राओं को प्रेरित कर उनके करियर से जोड़ने का आकार कर रहा है वहीं प्रबंधक रामशंकर दूबे ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं करते हुए उनको इस संदर्भ में जुड़ने के लिए अपील की इस मौके पर प्रधानाचार्य उमाकांत शुक्ला, इंग्लिश मीडियम के प्रधानाचार्य सत्यदेव श्रीवास्तव, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, कुमार साहिल सहित आदि लोक मौजूद रहे।