Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeअधूरी पुलिया से किसानो के खेतों तक नहीं पहुंच रहा है कृषि...

अधूरी पुलिया से किसानो के खेतों तक नहीं पहुंच रहा है कृषि यंत्र

अवधनामा संवाददाता

किसानों ने डीएम को पत्र लिखकर पुलिया का निर्माण कराने की लगाई गुहार
कुशीनगर। किसानों को उनकी फसल घर तक लाने और कृषि यंत्रों को खेत तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चकबंद निर्माण व पुलिया निर्माण कर विकास कराया जा रहा है, लेकिन विभाग में भ्रष्टाचार के चलते किसान परेशान है और जिम्मेदार मौन। लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की है।
क्षेत्र पंचायत रामकोला अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मसमधा से इन्द्रसेनवा जाने वाले मार्ग पर एक साल पहले मनरेगा योजना से पुलिया का निर्माण शुरू हुआ। पुलिया छत स्तर तक बन भी गया, लेकिन बरसात के चलते निर्माण अधूरा रह गया, जो अब तक उसी तरह से अधूरा पड़ा है। वहीं जिम्मेदार मौन है जबकि इस अधूरे पुलिया के चलते किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान किसान जिलाधिकारी कुशीनगर को पत्र लिख कर बरसात से पहले पुलिया का पूर्ण निर्माण कर सड़क को चालू कराने की मांग की है। किसानों का कहना है कि पुलिया निर्माण नहीं होने से खेत जाने-आने में बहुत परेशानी हो रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular