ब्लाक नजीबाबाद में कृषकों को जागरू्क करने केलिए कृषि विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय गोष्ठी एवं मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने फीता काट कर किया। गोष्ठी में मौजूद किसान भाईयों को कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्नत खेती एवं कम लागत पर अधिक पैदावार के बारे में बताया गया, तथा आधुनिक खेती के नये नये तरीको के बारे में भी जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मृदा परीक्षण,भूमि शोधन, बीज शोधन, फसल चक्र, एवं आवश्यकतानुसार बीज व दवाईयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
ब्लाक स्तरीय किसान मेले में हमें भी विशिष्ट अतिथि केरूप में निमंत्रण मिला और किसानों के बीच सरकार की किसान हितैषी योजनाओं बताने का अवसर मिला।किसान गोष्ठी एवं मेले का भव्य सुंदर और सफल आयोजन खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ कृषि द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ब्लाक स्टाफ का सहयोग रहा।
Also read