अवधनामा संवाददाता
सीडीओ ने फाउंडेशन के प्रयासों को सराहा
बाराबंकी (Barabanki)। आगा खान फाउंडेशन द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने एवं बचाव के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। हाल ही में कोविड-19 से बचाव को लेकर विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस क्रम में फाउंडेशन ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन को करो ना की तीसरी लहर से निपटने के लिए उपकरण सौंपे गए।
मुख्य विकास अधिकारी को आज आगा खान फाउंडेशन की तरफ से तीसरी लहर से लड़ने हेतु बाईपेप मशीन , N95 मास्क, सैनिटाइजर , फेस शील्ड ऑक्सीजन सिलिंडर इत्यादि सहयोग दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने आगा खान फाउंडेशन के कार्यो की सराहना की और फाउंडेशन के बारे में बताते हुए कहां कि आगा खान फाउंडेशन द्वारा दिये गए सहयोग से माहमारी की वर्तमान परिस्थिति एवं आगामी तीसरी लहर से लड़ने हेतु काफी सहायता मिलेगी। इस तरह के कार्यों से हमें महामारी से जंग लड़ने की ताकत मिलती है। इस मौके पर आगा खान फाउंडेशन के तरफ से प्रोग्राम मैनेजर विवेक अवस्थी, क्षेत्र समन्वयक मो. अब्बास, बीसीसी अधिकारी अभिनय एवं जया उपस्थित रहे।
Also read