अधिकारियों की चेतावनी के बाद कान्हा गौशाला को चमकाने में जुटे जिम्मेदार ~

0
149

 

अवधनामा संवाददाता

 बीते दिनों आयुक्त ने किया था निरीक्षण
अतर्रा/बांदा। कस्बे के कान्हा गौशाला में भूख से गायों की हुई मौत पर कमिश्नर द्वारा गौशाला का निरीक्षण कर मिली कमियों में चल रही जांच के बाद आखिर स्थानीय प्रशासन तेजी से गौशाला को चमकाने व बिगड़ी सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में जुट गए हैं एक ओर जहां उप जिलाधिकारी विकास यादव ने पालिका के अधिशासी अधिकारी को तत्काल व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए हैं वही अधिशासी अधिकारी राम सिंह भी बिगड़ी व्यवस्था को ठीक करने में जुटे हुए।
कस्बे के तुर्रा निकट चल रही कान्हा गौशाला जिसका संचालन पालिका प्रशासन कर रही है काफी अरसे से अव्यवस्थाओं के लिए वह भूख से मौत के लिए चर्चा का विषय बनी रही है अभी बीते कुछ दिन पहले ही भूख वा उपचार के अभाव में लगभग आधा दर्जन गायों ने दम तोड़ दिया जिस पर उच्च अधिकारियों ने आनंदपाल ने संज्ञान लिया और चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर ने पहुंचकर गौशाला की खामियों का परीक्षण करते हुए जांच कमेटी बैठा कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद अब स्थानीय प्रशासन अचानक गौशाला की व्यवस्थाओं के प्रति लंबी नींद के बाद जागता हुआ दिख रहा है मंगलवार को देर शाम तक जहां पालिका के अधिशासी अधिकारी रामसिंह ने अरसे से पड़े वहां गोबर व गंदगी को दर्जनों ट्राली भरा कर गौशाला को सफाई कर्मियों को तत्काल व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए साथ ही दूसरी ओर डॉक्टरों की टीम भी बीमार गायों की व्यवस्था के उपचार में तेजी से जुट गई है लंबे समय से भूसे के अभाव के बारे में अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने बताया कि फरवरी माह तक का पैसा आ चुका है अब पर्याप्त भूसे की व्यवस्था का इंतजाम किया जा चुका है वहीं उप जिलाधिकारी गौरव यादव ने गौशालामैं बिगड़ी व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक करने के पालिका को कड़े निर्देश जारी किए हैं गौशाला का श्री यादव ने निरीक्षण भी किया है। बताते चलें कि पिछले कई माह से कान्हा गौशाला सफाई व्यवस्था सहित गायों के भूख मिटाने के लिए भूसे व अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने में लापरवाही बरत रही थी लेकिन कमिश्नर के निरीक्षण के बाद पालिका की टीम तेजी से कान्हा गौशाला को चुस्त दुरुस्त करने में जुटी हुई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here