अवधनामा संवाददाता(मनोज तिवारी)
प्रयागराज : स्थानीय निकाय चुनाव में हर दल तैयारी कर रहा है और हर दल से सैकड़ों दावेदार मैदान में हैं और अपनी पार्टी में टिकट चाहते हैं , इसी क्रम में तमाम आज़ाद उम्मीदवार भी अपनी ताकत दिखाने को मैदान में नजर आ रहे हैं , यह आज़ाद उम्मीदवार किसी दल का खेल भी बिगाड़ सकते हैं और जीत भी सकते हैं .
प्रयागराज नगर निगम का क्षेत्र बढ़ा कर सौ वार्डों में कर दिया गया है , और गंगापार के साथ साथ यमुनापार में भी बड़ा क्षेत्र नगर निगम के अंतर्गत आ गया है , इन बढे हुए क्षेत्र से सभी दलों को परेशान कर दिया है कि अब उनको नयी रणनीति बनानी होगी .
पिछले दिनों वार्डों की सुरक्षित स्थिति को लेकर त्वरित लिस्ट बनायीं गयी और उनपर आपत्ति दाखिल करने के लिए समय निर्धारित किया गया , वार्डों के आरक्षण के बाद महापौर के लिए भी अफवाह उडी कि सामान्य महिला सीट हो सकती है . हर दल में सम्मानित महिला नेताओं के नम की चर्चा होने लगी कि कौन चुनाव लड़ सकता है . भारतीय जनता पार्टी में सबसे ज्यादा दावेदार होने की वजह से कई नाम सामने आए हैं जबकि प्रयागराज महापौर बीजेपी से ही है .
अभिलाषा गुप्ता वर्तमान में महापौर हैं और वे तीसरी बार महापौर बनने को तैयार हैं , अभिलाषा गुप्ता सामान्य वर्ग से आती हैं और बीजेपी पार्टी और कार्यकर्ताओं में अपनी पकड़ रखती हैं , दो बार महापौर रहने का भी उनका नुभव है और बीजेपी की तरफ से आज सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं . बीजेपी में कुछ लोग अभिलाषा गुप्ता का विरोध इस बात के लिए कर रहे हैं कि उनके पीटीआई प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं .
डॉ कृर्तिका अग्रवाल शहर की प्रसिद्ध डॉक्टर हैं और लोग डॉ कृतिका अग्रवाल के भी महापौर के दावेदार के रूप में देख रहे हैं , डॉ कृतिका अग्रवाल बीजेपी के नेताओं में अच्छी पकड़ रखती हैं , साथ ही कार्यकर्त्ता उनको पसंद करते हैं , डॉ अग्रवाल को हर समय किसी न किसी कार्यक्रम में देखा जा सकता है .
कविता यादव त्रिपाठी एक जुझारू बीजेपी नेता हैं और वरिष्ठ बीजेपी नेता केसरी नाथ त्रिपाठी की बहु हैं , कविता त्रिपाठी का नाम बीते विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी से शहर उत्तरी से उछला था , कविता त्रिपाठी का भी कार्यकर्ताओं में पकड़ होने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में लगातार योगदान रहता है , कई फोरम पर यह बात होने लगी है कि कविता यादव त्रिपाठी महापुर की दावेदार हैं और प्रत्याशी हो सकती हैं
अंजना अग्रवाल के रूप में बीजेपी से छठे नाम की भी चर्चा भाई , अंजना अग्रवाल वरिष्ठ बीजेपी नेता मुरारी लाल अग्रवाल की बहु हैं और बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता पूर्व में उपमहापौर रह चुके मुरारी लाल अग्रवाल शहर में एक संपन्न व्योसाई हैं . अंजना अग्रवाल तमाम सामाजिक कार्यों से जुडी रही हैं और जनता के नब्ज पहचानती हैं , कार्यकर्ताओं में उनके नाम का कोई विरोध नहीं है और इस की सहानुभूति है कि वरिष्ठ नेता मुरारी लाल अग्रवाल को बीजेपी ने अभी तक कोई संवैधानिक पद नहीं दिया लिहाजा उनकी बहु को महापौर का प्रत्याशी बना कर कर्ज उतरने का समय है .
आने वाले दिनों में और भी लोग दावेदारी करेंगे और देखन यह जरुरी है है कि बीजेपी में वर्तमान महापुर पर ही बीजेपी दावं लगाएगी या अपने अन्य नेताओं जिसमें कृतिका अग्रवाल , कविता यादव त्रिपाठी और अंजना अग्रवाल हैं में से किसी के नाम पर मुहर लगाएगी .
प्रयागराज नगर निगम का क्षेत्र बढ़ा कर सौ वार्डों में कर दिया गया है , और गंगापार के साथ साथ यमुनापार में भी बड़ा क्षेत्र नगर निगम के अंतर्गत आ गया है , इन बढे हुए क्षेत्र से सभी दलों को परेशान कर दिया है कि अब उनको नयी रणनीति बनानी होगी .
पिछले दिनों वार्डों की सुरक्षित स्थिति को लेकर त्वरित लिस्ट बनायीं गयी और उनपर आपत्ति दाखिल करने के लिए समय निर्धारित किया गया , वार्डों के आरक्षण के बाद महापौर के लिए भी अफवाह उडी कि सामान्य महिला सीट हो सकती है . हर दल में सम्मानित महिला नेताओं के नम की चर्चा होने लगी कि कौन चुनाव लड़ सकता है . भारतीय जनता पार्टी में सबसे ज्यादा दावेदार होने की वजह से कई नाम सामने आए हैं जबकि प्रयागराज महापौर बीजेपी से ही है .
अभिलाषा गुप्ता वर्तमान में महापौर हैं और वे तीसरी बार महापौर बनने को तैयार हैं , अभिलाषा गुप्ता सामान्य वर्ग से आती हैं और बीजेपी पार्टी और कार्यकर्ताओं में अपनी पकड़ रखती हैं , दो बार महापौर रहने का भी उनका नुभव है और बीजेपी की तरफ से आज सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं . बीजेपी में कुछ लोग अभिलाषा गुप्ता का विरोध इस बात के लिए कर रहे हैं कि उनके पीटीआई प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं .
डॉ कृर्तिका अग्रवाल शहर की प्रसिद्ध डॉक्टर हैं और लोग डॉ कृतिका अग्रवाल के भी महापौर के दावेदार के रूप में देख रहे हैं , डॉ कृतिका अग्रवाल बीजेपी के नेताओं में अच्छी पकड़ रखती हैं , साथ ही कार्यकर्त्ता उनको पसंद करते हैं , डॉ अग्रवाल को हर समय किसी न किसी कार्यक्रम में देखा जा सकता है .
कविता यादव त्रिपाठी एक जुझारू बीजेपी नेता हैं और वरिष्ठ बीजेपी नेता केसरी नाथ त्रिपाठी की बहु हैं , कविता त्रिपाठी का नाम बीते विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी से शहर उत्तरी से उछला था , कविता त्रिपाठी का भी कार्यकर्ताओं में पकड़ होने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में लगातार योगदान रहता है , कई फोरम पर यह बात होने लगी है कि कविता यादव त्रिपाठी महापुर की दावेदार हैं और प्रत्याशी हो सकती हैं
अंजना अग्रवाल के रूप में बीजेपी से छठे नाम की भी चर्चा भाई , अंजना अग्रवाल वरिष्ठ बीजेपी नेता मुरारी लाल अग्रवाल की बहु हैं और बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता पूर्व में उपमहापौर रह चुके मुरारी लाल अग्रवाल शहर में एक संपन्न व्योसाई हैं . अंजना अग्रवाल तमाम सामाजिक कार्यों से जुडी रही हैं और जनता के नब्ज पहचानती हैं , कार्यकर्ताओं में उनके नाम का कोई विरोध नहीं है और इस की सहानुभूति है कि वरिष्ठ नेता मुरारी लाल अग्रवाल को बीजेपी ने अभी तक कोई संवैधानिक पद नहीं दिया लिहाजा उनकी बहु को महापौर का प्रत्याशी बना कर कर्ज उतरने का समय है .
आने वाले दिनों में और भी लोग दावेदारी करेंगे और देखन यह जरुरी है है कि बीजेपी में वर्तमान महापुर पर ही बीजेपी दावं लगाएगी या अपने अन्य नेताओं जिसमें कृतिका अग्रवाल , कविता यादव त्रिपाठी और अंजना अग्रवाल हैं में से किसी के नाम पर मुहर लगाएगी .
Also read