कपिल के शो पर सुनाया किस्सा काफी मशक्कत के बाद अंजन को मिली ‘वागले की दुनिया’ में जगह,

0
89

अंजन श्रीवास्तव से शो के लिए आर.के लक्षमण ने कराई थी इतनी मेहनत |

देश (Country )का सबसे बड़ा कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो (‘The Kapil Sharma Show’)’ इन दिनों घर-घर में देखा और एन्जॉय (enjoy )किया जाता है | जहां शो में हर वीकेंड पर नामी हस्तियां शामिल होती हैं, और खूब धमाल मचता है | ऐसे में इस शनिवार को भी शो में खूब धमाल मचा. इस हफ्ते शो पर ‘वागले की दुनिया: (Wagle’s world ) नई पीढ़ी (new generation)  नए किस्से’(New stories’) की टीम और शो के मेकर्स  (Show makers )पहुंचे. ये शो 1988 में लॉन्च हुए शो ‘वागले की दुनिया’ की दुनिया का रीमेक होगा जिसमें इसे नए किस्सों के साथ दर्शकों के बीच पेश किया जाएगा |

शो पर आज शो से जुड़े हुए नए पुराने स्टार्स दोनों ने दस्तक दी, जहां कपिल के शो पर आज सुमीत राघवन, (Sumit Raghavan )अंजन श्रीवास्तव  (Anjan Srivastava ) और भारती आचरेकर (Bharti Achrekar) अपनी पुरानी यादों को ताजा करने पहुंचे. सभी ने अपने पुराने किस्सों को शो पर सबके साथ शेयर किया | शो पर अंजन श्रीवास्तव (Anjan Srivastava )ने बताया कि उन्हें इस शो के लिए किस तरह से चुना (Chose )गया |

अंजन (Anjan ) ने बताया कि जब उन्हें शो के ऑडिशन (Audition) के लिए बुलाया गया था तो उन्हें नहीं पता था कि वो कहां जा रहे हैं | उनका ऑडिशन  (Audition )किसके लिए लिया जा रहा है | जब वो वहां ऑडिशन पर पहुंचे तो उन्हें वहां कुंदन शाह  (Kundan Shah ) और रवि ओझा  (Ravi Ojha )मिले. दोनों ने उनसे मुलाकात  (appointment )की और हाथों में स्क्रिप्ट  ( script)  पकड़ा दी | इन तीनों के सामने भी एक आदमी चश्मा पहने बैठा हुआ था |

अंजन (Anjan ) ने इसके बाद स्क्रिप्ट ( script)  को पढ़ा और परफॉर्म  (Perform ) कर दिया | जिसे देखते ही सामने बैठे शख्स ने अंजन (Anjan ) को रिजेक्ट  (Reject ) कर दिया |  अंजन  (Anjan ) ऑडिशन रूम  (Audition room )से बाहर आगए, बाहर आते ही कुंदन (Kundan)  और रवि  (Ravi) उनसे मिलने आए और दोनों ने उनसे कहा कि सर को पसंद नहीं आया यार. अंजन  (Anjan ) ने पूछा वो है कौन, जिसके बाद कुंदन  (Kundan)  और रवि  (Ravi) ने उन्हें बताया कि वो शो के लेखक आर.के. लक्ष्मण (RK Laxman)  हैं |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here