आधी रात के बाद बदमाशों ने पहले कमरे के दरवाजों को बाहर से किया बन्द,फिर कुंडी व ताले को काटकर जमकर की लूटपाट।

0
37
शाहजहांपुर में कोतवाली तिलहर क्षेत्र के गॉव कल्यानपुर बंथरा में भानु प्रताप सिंह के घर बदमाशो ने बोला धावा।
देर रात 03 बजे जब कमरे मे सोते वक़्त भानु प्रताप सिंह की आँख खुली तो घर मे किसी अन्य व्यक्तियों की आहट लगी।
जब उन्होंने दरवाजा खोला तो दरवाजे बाहर से बन्द थे,किसी तरह जब वह बाहर निकले तो पड़ोस में मां व बेटे बहु का भी दरवाजा बाहर से बन्द मिला।भानु प्रताप सिंह ने बताया कि वह घर की दूसरी तरफ बने कमरों की तरफ दौड़े जहाँ घर के जेवर व नगदी रखी हुई थी।कमरों के पास पहुचते ही उनके होश उड़ गए,कमरे में ताला लगी कुंडी कटी हुई थी अंदर जाकर देखा तो नगदी जेवर सब गायब मिला।इसी तरह दूसरे कमरे में बदमाशों ने ताला तोड़कर नगदी जेवर उड़ा दिया,इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी।सुबह करीब 06 बजे सीओ तिलहर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुँची और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली।भानु प्रताप सिंह ने बताया कि करीब 25 लाख के जेवर व साढ़े तीन लाख की नगदी गयी है,तो वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here