Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeनापजोप के बाद किसवाही रपटा निर्माण को मिली हरी झंडी

नापजोप के बाद किसवाही रपटा निर्माण को मिली हरी झंडी

शिकायतकर्ता के आरोप निराधार ग्राम समाज की भूमि पर हो रहा निर्माण
भरुआ सुमेरपुर। मुंडेरा किसवाही मार्ग पर चंदावल नदी में बन रहे रपटा के निर्माण को प्रशासन ने नापजोख के बाद हरी झंडी दे दी है। कार्यदाई संस्था ने निर्माण शुरू करा दिया है।
दो वर्ष पूर्व गर्भवती को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस कोहरे के चलते नदी पार करते समय रास्ता भटक कर फंस गई थी। तब यह प्रकरण काफी चर्चित हुआ था। इस प्रकरण के बाद सदर विधायक डा मनोज कुमार प्रजापति ने पीडब्ल्यूडी से प्रस्ताव तैयार कराकर प्रशासन को भेजा था। स्वीकृत के बाद इसके निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईएस) को सौंप गई है। रपटा निर्माण का शुभारंभ सदर विधायक ने ग्रामीणों की मौजूदगी में भूमि पूजन करके किया था। गत 28 दिसंबर को किसवाही निवासी छत्रपाल सिंह यादव ने निजी भूमि में निर्माण का आरोप लगाकर कार्य ठप करा दिया था। इसकी शिकायत आरईएस के अवर अभियंता प्रदीप कुमार रस्तोगी ने तहसीलदार मौदहा के साथ थानाध्यक्ष सिसोलर से की थी। सूचना पर कानूनगो व लेखपाल आदि पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और शिकायतकर्ता के खेत की नापजोख की। इससे पता चला कि शिकायतकर्ता मूल जोत से अधिक ग्राम समाज की भूमि भी जोत रहा है और उसी में हो रहे निर्माण को निजी भूमि बताकर विरोध कर रहा है। ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में हुई नापजोख के बाद जब पता चला कि कार्यस्थल पर कोई निजी भूमि नहीं है। तब कार्यदाई संस्था को निर्माण करने की हरी झंडी दे दी गई। जिस पर संस्था ने कार्य प्रारंभ करा दिया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular