अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना महामारी ने देश के तमाम लोगों को पाई-पाई के लिए मोहताज कर दिया है. कर्नाटक ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के एक बस कंडक्टर की कम सैलरी की वजह से यह हालत हो गई है कि अपना घर चलाने के लिए उसने अपनी किडनी बेचने का फैसला किया है.
38 साल उम्र का यह बस कंडक्टर हनुमंत कलेगर ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि कोरोना काल में उसकी सैलरी कटने की वजह से वह अपने घर के खर्च पूरे नहीं कर पा रहा है. अपना घर चलाने के लिए उसे पैसों की ज़रूरत है और वह अपनी किडनी बेचने को तैयार है.
इस बस कंडक्टर की मानें तो उसके पास राशन खरीदना तो दूर घर का किराया देने को भी पैसे नहीं हैं. किडनी के ज़रूरतमंदों के लिए हनुमंत ने अपना मोबाइल नम्बर शेयर किया है. इस सम्बन्ध में ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन का कहना है कि उसकी सैलरी रेग्युलर काम पर न आने की वजह से कटी है. कारपोरेशन ने कहा है कि अपने परिवार की स्थिति सुधारने के लिए हनुमंत को अपनी ड्यूटी पर रेग्युलर होना होगा.
यह भी पढ़ें : अफगानी नागरिक ने रांची में खरीदी ज़मीन, हो गई रजिस्ट्री
यह भी पढ़ें : टैटू ने दिला दी रेप का इल्जाम झेल रहे शख्स को ज़मानत
यह भी पढ़ें : तुर्की की मदद से कश्मीर में हिंसा की साज़िश रच रहा है पाकिस्तान
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर बाइडन के ट्वीट से पाकिस्तान परेशान
हनुमंत का कहना है कि उसके पास मकान का किराया, घर का राशन, पैरेंट्स की दवा और बच्चो की फीस देने का भी पैसा नहीं है. ऐसे में वह किडनी न बेचे तो फिर क्या विकल्प बचता है.