Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurआखिर कौन चला रहा है मौदहा कस्बा के अवैध ऑटो स्टैंड?

आखिर कौन चला रहा है मौदहा कस्बा के अवैध ऑटो स्टैंड?

मौदहा (हमीरपुर)। मौदहा कस्बा इन दिनों अवैध ऑटो स्टैंडों की वजह से गंभीर यातायात अव्यवस्था से जूझ रहा है। कस्बे में लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर बिना किसी वैधानिक अनुमति के ऑटो स्टैंड संचालित हो रहे हैं, जहां सुबह से शाम तक दर्जनों ऑटो वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। इससे कस्बे की प्रमुख सड़कों पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है और आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार अरतरा चौराहा, गुड़ाही बाजार, रहमानिया रोड, मली कुआं चौराहा और बड़ा चौराहा समेत कई अन्य स्थानों पर अवैध रूप से ऑटो स्टैंड संचालित किए जा रहे हैं। इन स्थानों पर सार्वजनिक मार्गों पर ऑटो खड़े किए जाने से यातायात बाधित रहता है, जिससे पैदल राहगीरों और अन्य वाहनों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

मोटर वाहन अधिनियम 1988 तथा उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली के अनुसार किसी भी ऑटो स्टैंड का संचालन नगर निकाय और परिवहन विभाग की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता। साथ ही सार्वजनिक सड़कों, चौराहों और बाजार क्षेत्रों में वाहन खड़ा करना यातायात नियमों का उल्लंघन है। शासन स्तर से अवैध स्टैंडों और बेतरतीब ई-रिक्शा संचालन पर कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं, इसके बावजूद मौदहा कस्बा में इन स्टैंडों का निर्बाध संचालन होना कई सवाल खड़े करता है।

स्थानीय नागरिकों में यह चर्चा आम है कि इन अवैध ऑटो स्टैंडों से प्रतिदिन अवैध वसूली की जाती है, जिसके चलते यह गतिविधि लगातार फल-फूल रही है। हालांकि इन आरोपों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लंबे समय से किसी ठोस कार्रवाई का न होना लोगों के संदेह को और गहरा कर रहा है। इन अवैध स्टैंडों का सबसे बड़ा खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। दिनभर लगने वाले जाम में स्कूली बच्चे, मरीज, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और दुर्घटना पीड़ित फंस जाते हैं। कई बार एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन भी जाम में फंसने की स्थिति सामने आती है, जिससे हालात और गंभीर हो जाते हैं।

कस्बावासियों का कहना है कि यदि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए और अवैध ऑटो स्टैंडों को हटाया जाए, तो मौदहा की ट्रैफिक व्यवस्था में तत्काल सुधार संभव है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि केवल निर्धारित स्थानों पर ही ऑटो स्टैंड संचालित किए जाएं और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि कस्बे को जाम और अव्यवस्था से निजात मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular