आखिर किस नशे में बनाई गई मोहर्रम की गाइडलाइन: मोहम्मद एबाद

0
153

ठेस पहुंचाने की मंशा से बनाई गई गाइड लाइन तुरंत वापस ली जाए

After all, the guideline of Muharram was made in which drunk: Mohammad Ebad

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यममंत्री और DGP द्वारा आख़िर किस नशे में मोहर्रम की इतनी बेहुदा गाइडलान बनाई है।
करोड़ों लोगों के जज़्बात को ठेस पहुंचाने की मंशा से बनाई गई गाइड लाइन तुरंत वापस ली जाए।
इंसानों के बीच धर्म और जाति के सहारे खौफ़ पैदा कर अपने एजेंडे को चलाने का पाखण्डियों का बहुत पुराना पेशा है। हमारे देश में हर धर्म और क्षेत्र के लोग मोहर्रम की ताज़ियादारी, मजलिसों और जुलूसों का हिस्सा रहे हैं। मौजूदा बीजेपी सरकार ने मोहर्रम से पहले जो गाइडलान जारी की है बहुत ही निन्दनीय और शर्मानक है। इनकी कोशिश हमेशा से लोगों को आपस में लड़ा राजनीति की रही है।
अपनी इस शर्मनाक हरक़त पर गाइडलाइन वापस लेने के साथ ही मुख्यमंत्री और DGP को अवाम से माफ़ी मांगनी होगी, नही तो पूरे प्रदेश में इसके ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन होंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here