सड़क दुर्घटना मे अधिवक्ता की मृत्यु परिजनों मे कोहराम

0
6
हजपुरा अम्बेडकरनगर  आलापुर थाना क्षेत्र के इंदईपुर बाजार के पास रविवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सम्मनपुर थाना क्षेत्र के जैनापुर निवासी 45 वर्षीय रमेश चन्द्र वर्मा जो कि पेशे से वकील हैं। रविवार की शाम को अपने भाई की ससुराल मधुआने लखनडीह निमंत्रण में बाइक से निकले थे। थाना आलापुर के इंदईपुर बाजार के पास पहुंचे थे। तभी उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही वे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल वकील को आनन फानन में आलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गई। देर शाम आलापुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। किसी तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
वकील की मौत से परिजनों में मचा कोहराम 
सड़क हादसे में पति रमेश चंद्र वर्मा की मौत की खबर सुनते ही पत्नी पुष्पा वर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। रोते रोते वह बोहोश हो जा रही हैं। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है, कि उनके पति अब इस दुनियां में नहीं हैं। उधर उनके दोनों बेटे सूरज वर्मा व शुभम वर्मा भी अपने पिता की मौत से काफी सदमें में हैं। लोग उनके घर पहुंचकर ढाढ़स दे रहे हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here