अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. भारत में तेज़ी से बढ़ते कोरोना मामलों पर अमेरिका नज़र बनाए हुए है. अमेरिका में रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (CDC) ने अमरीकी नागरिकों को भारत यात्रा न करने की सलाह दी है.
अमेरिका में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा है कि हमारी भारत के कोरोना प्रसार पर कड़ी नज़र है. इस मुद्दे पर अमरीकी विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात भी की है. उन्होंने कहा कि हम लोग इस वायरस पर नियंत्रण के हर संभव उपाय कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कोरोना की दूसरी लहर में मृत्यु दर घटी, 146 जिलों में हालात चिंताजनक
यह भी पढ़ें : इस अस्पताल में तो आक्सीजन ने ले ली 22 मरीजों की जान
यह भी पढ़ें : रिटायर्ड अधिकारियों ने कहा, जिंदगी बचाने की जंग में रोजी रोटी बचाना भी जरूरी
यह भी पढ़ें : हाथ जोड़कर कहता हूँ माफ़ कर दो, अब सहा नहीं जाता
WHO के मुताबिक़ भारत में तीन जनवरी 2020 से 20 अप्रैल 2021 तक कोरोना से एक करोड़ 53 लाख लोग संक्रमित हुए. इनमें एक लाख 80 हज़ार लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में भारत में दो लाख 59 हज़ार 170 कोरोना के नये मामले सामने आये जिनमें से 1761 लोगों की मौत हो गई.