खराब प्रदर्शन में एडीओ पंचायत फाजिलनगर निलंबित, सेवरही को प्रतिकूल प्रविष्टि

0
209

अवधनामा संवाददाता

40% से कम प्रदर्शन वाले विकासखंड में सचिवों के वेतन बाधित किये जायेंगे तथा निलंबित भी

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ठोस एव तरल अपशिष्ट प्रबंधन निर्माण की डीएम ने की समीक्षा

कुशीनगर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति संबंधी बैठक जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। खराब प्रदर्शन पर डीएम ने एडीओ पंचायत फाजिलनगर को निलंबित कर दिया वहीं एडीओ पंचायत सेवरही को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संदर्भ में विकासखंड वार चर्चा, एसएलडब्ल्यूएम में चयनित ग्राम पंचायतों में मनरेगा मद से हुए व्यय, आरआरसी सेंटर के निर्माण व संचालन, स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण 2023, ओडीएफ प्लस गांव व जन सेवा केंद्र के संबंध में समीक्षा की गई। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा ग्रामों में कूड़ा उठान की प्रगति तथा आरआरसी सेंटर की क्रियाशीलता के संदर्भ में रिपोर्ट जानी गई। खराब प्रदर्शन के क्रम में एडीओ पंचायत फाजिलनगर को जिलाधिकारी ने निलंबित करने की फाइल तैयार करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में 40% से कम प्रदर्शन वाले विकासखंड में सचिवों के वेतन बाधित किये जायेंगे तथा अत्यंत खराब प्रदर्शन करने वालों को निलंबित किया जाएगा।

ई रिक्शा के माध्यम से कचड़ा एकत्रीकरण व कचरा पृथक्करण की रिपोर्ट भी जिलाधिकारी द्वारा लिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की ई रिक्शा के माध्यम से कचरा एकत्रीकरण में दुकान वार क्षमता अनुसार कुछ न्यूनतम दर से शुल्क लिए जाएं व पक्का बिल दिया जाए। कचड़ा एकत्र करने वाले सफाई कर्मी को जैकेट, ड्रेस, ग्लव्स आदि मुहैया कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आरसीसी सेंटर के संदर्भ में जहां जमीन की समस्या है संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए उसे जल्द से जल्द निस्तारित करवाया जाए। जिलाधिकारी ने आम लोगों को सूखा कचरा एवं गीले कचरे के पृथक्करण हेतु प्रोत्साहित किए जाने की भी बात की। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा में बैठक आयोजित कर लोगों को सूखे कचरे व गीले कचरे के बारे में बताया जाए तथा कचरा पृथक्करण के बारे में बताया जाए। खाद की बिक्री हेतु स्वयं सहायता समूह को चिन्हित करके उन्हें प्रशिक्षित किया जाए। जिलाधिकारी ने जनसेवा केंद्रों को सक्रिय करने के निर्देश सभी संबंधित खंड विकास अधिकारियों को दिए। फैमिली आईडी कार्ड में लंबित मामलों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी कार्ड के बारे में जागरूकता का प्रचार किया जाए और सभी पेंडेंसी को निस्तारित किया जाए।

ग्राम पंचायतों में समय से भुगतान करें सचिव नही तो कार्रवाई तय

मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में आवंटित धन के सापेक्ष व्यय नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उपस्थित सभी सचिव को निर्देश दिया कि अपने विकास खंडों में भुगतान समय से करें नहीं तो कार्यवाही होगी। उन्होंने समस्त एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां सचिव कार्य नहीं कर रहे हैं उन पर कार्यवाही की जाए।

केयर टेकर को समय से भुगतान न होने पर बीडीओ तमकुही पर कार्रवाई के निर्देश

कुशीनगर। जिला स्वच्छता समिति एवं जिला क्रियान्वयन व समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि करते हुए व्यक्तिगत शौचालय निर्माण प्रगति, बायोगैस प्लांट निर्माण प्रगति, सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट में चयनित गांव, रेट्रोफिटिंग, ग्राम पंचायत विकास योजना के संदर्भ में सतत विकास लक्ष्य आदि पर समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के संदर्भ में निर्देशित किया कि व्यक्तिगत शौचालय के संदर्भ में सत्यापन में शिकायत ना आए, किसी भी प्रकार की पैसे उगाही की शिकायत ना आए तथा एक ही व्यक्ति को कई शौचालय आवंटित किए जाने की शिकायत ना आये। सरकारी जमीन, तालाब की भूमि, अवैद्य कब्जे की भूमि आदि के संदर्भ में पीएम आवास नहीं आवंटित किया जाए। सामुदायिक शौचालय के संदर्भ में केअर टेकर को समय से भुगतान नहीं होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी तमकुही पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सभी संबंधित केअर टेकर को समय से भुगतान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को यह निर्देशित किया कि पंचायत सहायकों के माध्यम से जनसेवा केंद्र को सक्रिय कराएं और फैमिली आईडी कार्ड को बनाए जाने में भी गति लावे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, समस्त खंड विकास अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here