प्रषासन ने ढहाया अतिक्रमण , स्वतः भी ने हटाया  

0
76

 

अवधनामा संवाददाता

जौनपुर। जिला प्रशासन द्वारा जेसीज चौराहे सें ओलन्दगंज तक अतिक्रमण को लेकर सीमांकन और उसे तोड़ने की चेतावनी का असर रविवार को देखने को मिला लोग स्वतः अतिक्रमण हटाने में लग गये। लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर निशाना लगाया गया था और चेतावनी दिया गया कि अतिक्रमण हटा ले आज खुद से लोग तोड़ने में जुटे रहे। एक व्यक्ति द्वारा बताया गया की एसडीएम सदर ने कहा था कि यदि आप लोगों ने खुद से अतिक्रम तोड़ कर हटा दिये तो ठीक है नहीं तो प्रशासन द्वारा तोड़ा गया तो उसका जो सरकारी खर्च आएगा वह आप लोगों द्वारा वसूला जाएगा।  जिसके कारण हम लोग स्वयं से अतिक्रमण तोड़ कर हटा दिए हैं,   एक दुकानदार द्वारा आरोप लगाया गया है कि जो प्रभावशाली व्यक्ति है उनके द्वारा किया गया अतिक्रमण नहीं तोड़ा जा रहा हैं, इससे यह प्रतीत होता हैं कि कही न कही उन लोगों पर प्रशासनिक कृपा दृष्टि बनी हुई हैं, जिसके कारण उनके द्वारा किया गया अतिक्रमण नहीं तोड़ा जा रहा हैं, उन्हें बक्श दिया जा रहा हैं है। ज्ञात हो कि  रविवार को जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने   पुलिस बल के साथ तेजधूप में स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को मुक्त कराने का काम शुरू किया।  जेसीज चौराहे से ओलन्दगंज रोड पर कई बड़े शो रूम,बैंक और दर्जनों दुकान और मकान है। सभी ने सड़क और पटरी को कब्जा करके स्थायी व अस्थायी निर्माण करा लिया था। इस रोड पर कई माननीयों का मकान,दुकान और होटल होने के कारण जिला प्रशासन का बुलडोजर इस रोड पर कभी नही गुजरा। अतिक्रमण हटाओं अभियान की अगुवाई कर रहे एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्टेªट हिमांशू नागपाल ने बताया कि इस रोड से अतिक्रमण हटाकर सड़क व नाली का निर्माण कराकर एक माडल रोड बनाया जायेगा। इस रोड के अलावा शहर की अन्य सड़कों को अतिक्रमण हटाया जायेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here