एडीएम नमामि गंगे ने गांवों में प्रत्येक गृह संयोजन एवं जलापूर्ति का निरीक्षण

0
22

ललितपुर। एडीएम नमामि गंगे ने मेसर्स जेएमसी-जेडब्ल्युआईएल (जेवी) से क्रियान्वित सैदपुर-कुम्हेड़ी ग्राम समूह पेयजल योजना के जोन-6 सैदपुर टंकी के अन्तर्गत करोंदा एवं जोन-2 पिपरट टंकी के अन्तर्गत रखवारा एवं पिपरट ग्राम का निरीक्षण सहायक अभियन्ता एसडब्ल्युएसएम, टीम लीडर पी.एम.सी., डी.पी.एम. टी.पी.आई. एवं कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक के साथ किया गया। सैदपुर कुम्हेड़ी ग्राम समूह पेयजल योजना में कुल 46 ग्राम सम्मिलित है। इस योजना के अन्तर्गत एक इन्टके वैल, एक पन्द्रह एमएलडी का डब्ल्युटीपी, 5 सीडब्ल्युआर एवं 7 ओएचटी का निर्माण किया गया है एवं प्रस्तावित पाइप लाइन 335.370 कि.मी. वितरण प्रणाली बिछाये जाने के सापेक्ष 335.370 कि.मी. वितरण प्रणाली बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। योजना के अन्तर्गत 14426 नग एफएचटीसी कनेक्शन किये गये है। जोन-2 पिपरट टंकी के अन्तर्गत पिपरट ग्राम का निरीक्षण किया गया ग्राम के प्रत्येक घर में जल आपूर्ति चेक कि गयी जहां जलापूर्ति हो रही है, गांव वाले जलापूर्ति से संतुष्ट है। एडीएम द्वारा ग्रामवासियों को बताया गया कि पानी को बर्बाद न करे एवं पानी का सदुपयोग करें। जोन-2 पिपरट टंकी के अन्तर्गत रखवारा ग्राम का निरीक्षण प्रधान के साथ किया गया जिसमें जलापूर्ति हो रही है। पीएमजेएसवाई द्वारा सड़क निर्माण के दौरान कनेक्शन क्षतिग्रस्त हो गये थे। कार्यदायी संस्था द्वारा रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। जोन-6 सैदपुर टंकी के अन्तर्गत करोंदा ग्राम के प्रत्येक घर के गृह संयोजन/जलापूर्ति का निरीक्षण किया गया और पाया गया कि ग्राम में जलापूर्ति हो रही है एवं एडीएम द्वारा ग्रामवासियों को बताया गया कि पानी को पीने, खाना बनाने में उपयोग करे पानी को बर्बाद होने से बचायें एवं पानी का सदुपयोग करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here