Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeEntertainmentआदित्य ए. ने दिल को सुकून देने वाले एक और गीत 'राइट...

आदित्य ए. ने दिल को सुकून देने वाले एक और गीत ‘राइट वाली पायल’ के साथ वापसी की है

लखनऊ। वायरल सेंसेशन बन चुके गीत ‘चांद बालियां’ को बड़े पैमाने पर लोकप्रिय बनाने में आदित्य ए. की अहम भूमिका रही है। अब उन्होंने एक नए और दिल को सुकून देने वाले गीत, ‘राइट वाली पायल’ के साथ वापसी की है, जिसमें गायक साईवरिया/ सैवरिया भी नज़र आ रहे हैं। इस गाने का संगीत बड़ा ही मनमोहक है और इस गीत के बोल दिल को छू लेते हैं, जिसे सुनने के बाद आप भी इस गीत को गुनगुनाने लगेंगे।
इस गीत को बहु-प्रतिभाशाली कलाकार आदित्य ए. ने लिखा है और कम्पोज किया है, जो खुद भी इस म्यूजिक वीडियो में नज़र आ रहे हैं। इस म्यूजिक वीडियो में एक जोड़े और उनके बीच की नोक-झोंक से जुड़ी एक प्यारी-सी कहानी दिखाई गई है, जो एक खोई हुई पायल को ढूंढ रहे हैं। म्यूजिक सेंसेशन आदित्य ए. ने अपने मधुर और मनमोहक स्वर के साथ एक ऐसा गीत तैयार किया है, जो बेहद सरल, आम जिंदगी से जुड़ा और बोलचाल की शैली में है, साथ ही यह सुनने वालों के दिलों को छू लेता है। क्या ‘राइट वाली पायल’ अगली ‘चांद बालियां’ होगी?
इस गीत के लॉन्च के मौके पर आदित्य ए. ने कहा, “चांद बालियां गीत, मेरी जिंदगी में बदलाव लाने वाला अहम मोड़ साबित हुआ है। मैं सभी दर्शकों को उनके प्यार और इस गीत के सफर में साथ देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए, मैं एक नए ट्रैक – ‘राइट वाली पायल’ के साथ वापसी कर रहा हूँ। मैं इसे पूरी दुनिया के दर्शकों के सामने पेश करने के लिए उत्साहित हूँ और उम्मीद करता हूँ कि उन्हें यह गीत बेहद पसंद आएगा।”
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular