एडीजी लखनऊ जोन ने किया कोतवाली का निरीक्षण, गोष्ठी कर दिए दिशा निर्देश

0
122

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ने आज थाना कोतवाली नगर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान वह इंस्पेक्टर के अलावा किसी के द्वारा इंसास राइफल न खोल पाने पर रुष्ट हुए। उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आज अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ब्रजभूषण द्वारा गार्द की सलामी लेने के पश्चात थाना कोतवाली नगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, आगन्तुक कक्ष, हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, कंप्यूटर-कक्ष, महिला हेल्प डेस्क,मेस, बैरक,आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण किया गया, इसके अलावा माल निस्तारण की कार्यवाही की समीक्षा की गई। थाना परिसर को स्वच्छ रखने, कार्यालय अभिलेखों के बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु तथा थाना क्षेत्र के अपराधियों को चिन्हित कर गुण्डा/गैगेंस्टर एक्ट तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान व सायंकालीन पैदल गस्त, चेकिंग में थाना स्तरीय क्रियाशीलता की समीक्षा की गई। तत्पश्चात रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here