पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हरदोई पुलिस कार्यालय परिसर में निर्मित नई कैंटीन/जलपान गृह का आज भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) लखनऊ जोन, लखनऊ ने फीता काटकर कैंटीन का शुभारंभ किया।
पुलिसकर्मियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
कैंटीन/जलपान गृह के शुरू होने से अब पुलिस कार्यालय में तैनात अधिकारी व कर्मचारी ताजगी और भोजन-पान की सुविधाओं का आसानी से लाभ उठा सकेंगे। लंबे समय से पुलिसकर्मी ऐसी व्यवस्था की मांग कर रहे थे। अब यह सुविधा मिलने से उनकी कार्यक्षमता और मनोबल दोनों में वृद्धि होगी।
उद्घाटन समारोह में रहा उत्साह
इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक हरदोई सहित पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। एडीजी महोदय ने कैंटीन का निरीक्षण किया और इसके संचालन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के कठिन दायित्वों को देखते हुए ऐसी सुविधाओं का होना आवश्यक है।
पुलिसकर्मियों ने जताया आभार
कैंटीन की शुरुआत पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा कि ड्यूटी के बीच अब उन्हें बेहतर और सुलभ भोजन व जलपान की सुविधा मिल सकेगी। यह न केवल शारीरिक रूप से उन्हें सशक्त बनाएगी बल्कि मानसिक रूप से भी राहत प्रदान करेगी।
एडीजी का संदेश: सुविधाएं बढ़ेंगी तो कार्यकुशलता भी बढ़ेगी”
एडीजी लखनऊ जोन ने अपने संबोधन में कहा –
“पुलिस बल दिन-रात कानून व्यवस्था और जनता की सुरक्षा में लगा रहता है। ऐसे में उनकी सुविधा और स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। नवनिर्मित कैंटीन इसी दिशा में एक सार्थक कदम है।”
इस मौके पर पुलिसकर्मियों के उत्साह और प्रसन्नता के बीच उद्घाटन समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।





