लोटन सिद्धार्थनगर।अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ द्वारा लोटन पुलिस के साथ सोमवार को लोटन कस्बे में शाम को पैदल भ्रमण किया गया ।भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से कहा कि कोहरे का समय है आप लोग भी सतर्क रहें पुलिस सतर्क है कोई व्यक्ति दिखाई दे तो पुलिस को सुचना दे । जो भी व्यक्ति माहौल खराब करने का प्रयास करेगा पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी। गस्त के दौरान रोड पर खड़े वाहनों के स्वामी को भी बताया की रोड पर गाड़ी न खड़ा करें चौराहे पर जाम लगता है आने जाने वाले क्षेत्र वासियों को दिक्कत होती है। ठेले पर बेच रहे सब्जी और फल वालो को भी बताये की रोड छोड कर ही सब्जी व फल बेचे कहीं शिकायत मिलेगी तो कार्यवाही किया जायेगा।और संदेश दिया यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना फौरन पुलिस को दे पुलिस आप के साथ है ।नेपाल सीमा करीब होने के कारण अपराधियों के आने की भी संभावना बनी रहती है। इस दौरान थाना प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक राजाराम यादव, उप निरीक्षक दिवाकर यादव, हेड़ कांस्टेबल शैलेन्द्र यादव, चन्द्र शेखर चौरसिया, कांस्टेबल सौरभ सिंह, अजय कुमार,अनीकेत सिंह,राजेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा लोटन कस्बे में किया गया भ्रमण
Also read