महोबा। महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न स्थानों में आयोजित की जा रही शोभायात्रा/शिवबारात सहित सम्पूर्ण जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश में जनपदीय पुलिस के समस्त उच्चाधिकारीगण विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहे, इस दौरान विभिन्न शिवालयों/मन्दिरों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है, साथ ही श्रद्धालुओं से वार्ता कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया ।
अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह द्वारा महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्रअंतर्गत अवस्थित शिवालयों में लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं श्रद्धालुओं के सुरक्षार्थ/समुचित व्यवस्था हेतु तैनात पुलिस बल को चेक कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, सभी शिवालयों पर पारम्परिक ढंग से शिवभक्तों द्वारा किया जा रहा जलाभिषेक।
पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं के जलाभिषेक तथा जनद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में आयोजित की जा रही शोभायात्रा/शिवबारात कार्यक्रम को सुव्यवस्थित, सकुशल एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराया जा रहा है।
इसी क्रम में जनपदीय पुलिस के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहे, इस दौरान सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखते हुये किसी भी प्रकार के विवाद की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना देने की अपील की गयी, पुलिस अधीक्षक द्वारा किये गये समुचित पुलिस प्रबन्ध, जनपदीय पुलिस की चुस्ती व मुस्तैदी से जनपद में अमन चैन के साथ जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराया जा रहा है।
Also read