बरेली में अपर नगर आयुक्त का चढ़ा पारा, सफाईकर्मी को जड़े थप्पड़, बोले- पैर का जूता समझ रहे अधिकारी

0
74
बाकरगंज में रैन बसेरे का निरीक्षण करने पहुंचे अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव अचानक किसी बात पर इतना भड़क गए कि सफाईकर्मी को थप्पड़ जड़ डाले। पीड़ित सफाईकर्मी ने अपर नगर आयुक्त के खिलाफ थाना किला में तहरीर दे दी है। घटना पर नाराज सफाईकर्मियों ने भी शनिवार को सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, इसके साथ नगर आयुक्त को भी ज्ञापन दिया है।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य से शिकायत करने पहुंचे सफाई कर्मचारियों ने बताया शुक्रवार सुबह अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव बाकरगंज में रैन बसेरे का निरीक्षण कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने सफाईकर्मी श्याम बाबू को रैन बसेरे में बुलाया और उसके अंदर आते ही बिना कुछ पूछे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। श्याम बाबू को न उसकी कोई गलती बताई न ही उसे कोई सफाई देने का मौका दिया।
पीड़ित श्यामबाबू ने बताया कि वह ठेकेदार नईम शास्त्री की फर्म के जरिए रैन बसेरे में सफाई कर्मचारी के पद पर रखे गए हैं और रोज सुबह रैन बसेरे के साथ आसपास की सफाई करते हैं। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे अपर नगर आयुक्त आए और सुपरवाइजर हेमंत सिंह से बातचीत की। इसके बाद उन्हें बुलाने का निर्देश दिया। जैसे ही वह अंदर घुसे, अपर नगर आयुक्त उन्हें गाली देते हुए थप्पड़ मारने लगे।
सफाईकर्मी ने उमेश कठेरिया से कहा कि अगर उनकी कोई गलती थी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती लेकिन उन्हें सरेआम पीटकर बेइज्जत किया गया। इस घटना पर दूसरे सफाईकर्मियों ने भी विरोध जताया और नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस को सौंपी सीसीटीवी फुटेज
अपर नगर आयुक्त के ठेका सफाईकर्मी को पीटने का वीडियो वायरल हो गया है। पीड़ित श्याम बाबू ने थाना किला की पुलिस को भी तहरीर के साथ घटना की सीसीटीवी फुटेज सौंपी है और अपर नगर आयुक्त के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने भी नगर आयुक्त को भी ज्ञापन देकर शिकायत की है।
एससी/एसटी आयोग के सदस्य बोले- सफाईकर्मियों को अपने पैर का जूता समझ रहे हैं अधिकारी
एससी/एसटी आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सफाई कर्मचारियों को सम्मान देते हैं लेकिन कुछ अधिकारी उन्हें आज भी अपने पैर का जूता समझ रहे हैं। कर्मचारी के साथ अधिकारी का ऐसा आचरण बिल्कुल गलत है। अगर कोई शिकायत थी तो विधिक कार्रवाई कराते। अपर नगर आयुक्त की शिकायत उनके पास कई बार आ चुकी है। उन्हें पता होना चाहिए कि कोरोना काल में इन्हीं सफाई कर्मचारियों ने बहुत बड़ा योगदान किया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने श्याम बाबू की शिकायत पर आयोग के माध्यम से कार्रवाई करने के लिए लिखा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here