अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। अपर जिलाधिकारी वि0 व रा0 आजाद भगत सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में कर एवं करेत्तर की समीक्षा की गयी।
अपर जिलाधिकारी वि0 व रा0 ने समस्त विभागों को पिछले माह की अपेक्षा अपने निर्धारित लक्ष्य को किसी भी कीमत पर कम न होने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जिस विभाग में इस माह वसूली कम हुई है, वे विभाग अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि प्राइवेट व सरकारी डीजल वाहन जो 10 वर्ष से ज्यादा चल चुके हैं एवं पेट्रोल वाहन जो 15 वर्ष से ज्यादा चल चुके हैं, उन्हें स्क्रैपिंग के लिए भेजकर राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित करें। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि खण्डवार ओवर लोडेड ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाय एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता में कितनी वृद्धि की गयी है, उसका दर्शाया जाय। उन्होने मण्डी परिषद को निर्देशित किया कि शहर के प्रमुख स्थानों पर अभियान चलाकर बाट-माप की चेकिंग करें एवं गलत होने पर उनपर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए उनपर जुर्माना लगाया जाय।
उन्होने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि राजस्व वसूली की प्रक्रिया अच्छी तरीके से करके जनपद को प्रथम स्थान पर लायें। इसी के साथ ही वन विभाग, पीडब्ल्यूडी, आबकारी, खनन विभाग को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत राजस्व की वसूली सुनिश्चित करें। इस अवसर पर समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।