अपर मुख्य सचिव ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मण्डलीय समीक्षा की बैठक

0
232

 

अवधनामा संवाददाता’

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत मण्डल में अवश्ेाष ई-केवाईसी एवं भूलेख सत्यापन के कार्य को शीघ्रता के साथ पूर्ण कराने के दिए निर्देश

प्रयागराज :  अपर मुख्य सचिव (कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान), उ0प्र0 शासन  देवेश चतुर्वेदी द्वारा गुरूवार को सर्किट हाऊस के सभागार में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मण्डलीय समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में क्षेत्राच्छादन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ई-केवाईसी एवं भूलेख सत्यापन, सोलर पम्प स्थापना एवं सत्यापन, खेत तालाब योजना, कृषि निवेशों की उपलब्धता एवं वितरण, डी0बी0टी0, विभिन्न योजनाओं में आवंटित बजट के सापेक्ष व्यय की समीक्षा करते हुये निर्धारित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की ससमय शत्-प्रतिशत् पूर्ति करने के निर्देश दिये गये। साथ ही खरीफ फसलों के आच्छादन के कुल लक्ष्य 568.670 (हजार हे0 में) के सापेक्ष कुल आच्छादन पूर्ति 545.103 (हजार हे0 में) 95.86 प्रतिशत् ही पाये जाने के कारण खरीफ आच्छादन के अवशेष लक्ष्यों की शत्-प्रतिशत् पूर्ति अन्य सामयिक फसलों से कराने तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत मण्डल में अवश्ेाष ई-केवाईसी एवं भूलेख सत्यापन को शत्-प्रतिशत शीघ्राति शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में डाॅ0 आर0के0 मौर्य, संयुक्त कृषि निदेशक, प्रयागराज मण्डल,  विनोद कुमार, उप कृषि निदेशक (भूमि संरक्षण), प्रयागराज मण्डल, श्री गोपाल दास, उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा), प्रयागराज मण्डल सहित मण्डल के समस्त जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here